प्रेमजाल में फंसा युवक, युवती ने 30 लाख रुपये की मांग कर दी ब्लैकमेल

भादरा (राजस्थान) में युवती द्वारा युवक को प्रेमजाल में फंसाकर ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया। 30 लाख रुपये नहीं देने पर दुष्कर्म का झूठा केस दर्ज कराने की धमकी दी गई। पुलिस जांच जारी।

 0
प्रेमजाल में फंसा युवक, युवती ने 30 लाख रुपये की मांग कर दी ब्लैकमेल
MYCITYDILSE VAAHAN BAZAR
MYCITYDILSE VAAHAN BAZE

प्रेमजाल में फंसा युवक, युवती ने 30 लाख रुपये की मांग कर दी ब्लैकमेल

भादरा:
राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के भादरा थाना क्षेत्र में एक युवक को प्रेमजाल में फंसाकर ब्लैकमेल करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। लुधियाना की एक युवती ने पहले युवक से दोस्ती कर उसे मिलने बुलाया, फिर उसकी तस्वीरें लेकर एडिट कर दी और 30 लाख रुपये की मांग करने लगी। रुपए नहीं देने पर दुष्कर्म का मामला दर्ज कराने की धमकी दी।

प्रेमजाल में फंसाकर की ब्लैकमेलिंग

भादरा पुलिस थाने में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार, गांव मलसीसर निवासी एक युवक वर्ष 2017 से लखनऊ स्थित आर्मी मेडिकल कोर के रिकॉर्ड ऑफिस में क्लर्क पद पर कार्यरत है। वर्ष 2023 में इंस्टाग्राम पर उसकी दोस्ती लुधियाना निवासी शिवानी नाम की युवती से हुई। युवती ने पहले दोस्ती बढ़ाई और खुद को लैब टेक्नीशियन बताया।

होटल में बुलाकर किया विश्वास हासिल

शिकायतकर्ता के अनुसार, 2023 में शिवानी लखनऊ आई और होटल मेट्रो विन्यू में युवक को मिलने बुलाया। वहां उसने अपने प्यार का इजहार किया और उसकी तस्वीरें खींच लीं। युवक भी उससे दोस्ती बनाए रखता रहा और इस दौरान युवती ने उससे 1 लाख 3 हजार रुपये भी ले लिए।

30 लाख की डिमांड, धमकी देकर ब्लैकमेल

जब युवक ने अपने पैसे वापस मांगे, तो शिवानी ने फोटो एडिट कर सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी। 24 फरवरी 2025 को युवक के गांव आने के कुछ दिनों बाद युवती ने फिर फोन कर 30 लाख रुपये मांगे। जब युवक ने पैसे देने से इनकार किया, तो उसने धमकी दी कि अब वह उसके जाल में फंस चुका है और उस पर दुष्कर्म का झूठा केस कर देगी।

पुलिस में मामला दर्ज

ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर युवक ने भादरा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।