पत्नी पास में सोती रही और पति का सिर धड़ से हो गया अलग, सीक्रेट से पुलिस भी शॉक्ड
पत्नी पास में सोती रही और पति का सिर धड़ से हो गया अलग, सीक्रेट से पुलिस भी शॉक्ड
राजस्थान के बूंदी जिले से बड़ी खबर है। घटनाक्रम ऐसा है कि पुलिस अफसर भी हैरान हैं। घर में घुसकर पति का सिर काट दिया गया, उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सवेरे पुलिस पहुंची तो पत्नी से पूछताछ की, उसने कहा कि मैं तो सो रही थी, मुझे नहीं पता कौन आया था। मामला दबलाना थाना इलाके का है।
पत्नी चीखते हुए दौड़ी...पति की गर्दन कट गई
पुलिस ने बताया कि नरसिंहपुरा गांव में रहने वाले राजेन्द्र गुर्जर की हत्या कर दी गई। वह अपनी पत्नी के साथ घर में सो रहा था। आज सवेरे पत्नी जागी और चीखते हुए कमर से बाहर दौड़ी। परिवार को बताया कि पति को किसी ने मार दिया। इस हत्याकांड के बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। शव को मुर्दाघर में रखवाया। फोरेंसिक की मदद से सबूत जमा किए गए और बाद में डॉग स्क्वायड की टीम को भी बुला लिया गया।
पति का सिर काटा...लेकिन पास सो रही पत्नी को नहीं भनक
पत्नी के बयान पुलिस को विरोधाभासी लगे, इसलिए पुलिस ने पत्नी को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने पूछताछ की लेकिन फिलहाल ज्यादा जानकारी नहीं मिल सकी है। पुलिस का मानना है कि इस हत्याकांड में कहीं न कहीं पत्नी का रोल संभव है। पत्नी का कहना है कि उसे पता ही नहीं चला। उधर पुलिस का मानना है कि हत्या जैसी जघन्य वारदात के दौरान भी पत्नी सोती रही, यह शंका पैदा कर रहा है। उससे पूछताछ जारी है।
Wife kept sleeping nearby and husband's head got separated from the body, police also shocked by the secret
There is big news from Bundi district of Rajasthan. The incident is such that even the police officers are shocked. Husband's head was cut off after entering the house, he died on the spot. When the police reached in the morning, the wife was questioned, she said that I was sleeping, I do not know who had come. The case is of Dablana police station area.
Wife ran screaming...husband's neck was cut
Police said that Rajendra Gurjar, who lives in Narsinghpura village, was murdered. He was sleeping in the house with his wife. This morning the wife woke up and ran out screaming. Told the family that someone killed the husband. After this murder, the police was immediately informed. Police officers reached the spot. The body was kept in the mortuary. Evidence was collected with the help of forensics and later the dog squad team was also called.
Husband's head was cut off...but the wife sleeping nearby had no clue
The police found the wife's statements contradictory, so the police took the wife into custody. The police interrogated her but could not get much information at the moment. The police believe that the wife may have a role in this murder. The wife says that she did not even know. On the other hand, the police believe that the wife kept sleeping even during such a heinous crime as murder, which is raising suspicion. Her interrogation is going on.