2 साल से घर में रखी अस्थियां, बेटे ने अभी तक नहीं कटवाए बाल; कैसी जिंदगी जी रहा कन्हैयालाल टेलर का परिवार
2 साल से घर में रखी अस्थियां, बेटे ने अभी तक नहीं कटवाए बाल; कैसी जिंदगी जी रहा कन्हैयालाल टेलर का परिवार
राजस्थान के उदयपुर में 28 जून 2022 को एक घटना सामने आती है, जिससे पूरा देश दहल उठता है. दो साल पहले उदयपुर में कन्हैयालाल टेलर की बेरहमी से हत्या की घटना को लेकर पूरे देश में रोष देखने को मिला था. लोगों ने कन्हैयालाल की हत्या करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर विरोध-प्रदर्शन किया. हालांकि, दो साल बाद आज भी परिवार न्याय का इंतजार कर रहा है.
गला रेतकर कन्हैयालाल की हुई थी हत्या
दो साल पहले 28 जून को हर रोज की तरह कन्हैयालाल टेलर अपनी दुकान पर काम कर रहे थे. इसी दौरान उनकी दुकान पर आए दो व्यक्ति गौस मोहम्मद और रियाज अत्तारी ने तलवार से गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी. इतना ही नहीं, दोनों ने हत्या का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी पोस्ट कर दिया. इस मामले में पाकिस्तान के सलमान और अबू इब्राहिम भी आरोपी हैं, जिन्हें अदालत फरार घोषित कर चुकी है. जबकि उदयपुर का एक अन्य आरोपी फरहाद मोहम्मद जमानत पर रिहा किया जा चुका है. 28 जून 2022 को हुई इस घटना ने उस समय पूरे देश के झकझोर करके रख दिया था.
न्याय के इंतजार में परिवार के लोग
पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए कुछ घंटे बाद दोनों आरोपियों को पकड़ लिया था. उधर पीड़ित परिवार को कन्हैयालाल की हत्या के दोनों आरोपियों को फांसी की सजा की मांग कर रहे हैं. 28 जून यानी कल टेलर कन्हैयालाल हत्याकांड के दो साल हो जाएंगे. आज भी परिवार न्याय का इंतजार कर रहा है. कन्हैयालाल के बड़े बेटे यश साहू ने संकल्प प्रण ले रखा है, जब तक आरोपियों को उनके गुनाहों की सजा नहीं मिलेगी, तब तक वो चप्पल नहीं पहनेंगे.
आज भी घर में रखी अस्थियां
इतना ही नहीं 2 साल बीत जाने के बाद भी यश ने बाल नहीं कटवाए हैं. वहीं कन्हैयालाल की अस्थियां आज भी घर में रखी पड़ी है. यह उसी दिन गंगा में विसर्जित होगी, जिस दिन आरोपियों को सजा मिलेगी. कन्हैयालाल के बेटे यश ने कहा कि वह आज भी न्याय का इंतजार कर रहे हैं. इस मामले को जल्द से जल्द कार्रवाई करनी चाहिए थी, तीन से 6 महीने में हमें न्याय की आस थी, लेकिन 2 साल बीत गए अब तक न्याय नहीं मिला है. इस पूरे मामले की एनआईए जांच कर रही है. कन्हैया लाल की पत्नी कहती हैं कि वे अपने बेटों को पढ़ाकर उच्चपदस्थ देखना चाहते थे.
Ashes kept in the house for 2 years, son has not cut his hair yet; what kind of life is Kanhaiyalal Tailor's family living
An incident comes to light on 28 June 2022 in Udaipur, Rajasthan, which shakes the whole country. Two years ago, there was anger in the whole country regarding the brutal murder of Kanhaiyalal Tailor in Udaipur. People protested demanding strict action against those who killed Kanhaiyalal. However, even after two years, the family is still waiting for justice.
Kanhaiyalal was murdered by slitting his throat
Two years ago on June 28, Kanhaiyalal Tailor was working at his shop like every day. During this time, two persons Gaus Mohammad and Riyaz Attari, who came to his shop, brutally murdered him by slitting his throat with a sword. Not only this, both of them made a video of the murder and posted it on social media. In this case, Salman and Abu Ibrahim of Pakistan are also accused, whom the court has declared absconding. While another accused Farhad Mohammad of Udaipur has been released on bail. This incident which happened on 28 June 2022 had shaken the whole country at that time.
Family members waiting for justice
The police took action in the case and arrested both the accused a few hours later. On the other hand, the victim's family is demanding death penalty for both the accused of Kanhaiyalal's murder. 28 June i.e. tomorrow it will be two years since the tailor Kanhaiyalal murder case. Even today the family is waiting for justice. Kanhaiyalal's elder son Yash Sahu has taken a pledge that he will not wear slippers until the accused are punished for their crimes.
Bones kept in the house even today
Not only this, even after 2 years have passed, Yash has not cut his hair. At the same time, Kanhaiyalal's ashes are still kept in the house. It will be immersed in the Ganges on the same day when the accused will be punished. Kanhaiyalal's son Yash said that he is still waiting for justice. Action should have been taken in this case as soon as possible, we were expecting justice in three to six months, but two years have passed and we have not got justice till now. NIA is investigating this entire case. Kanhaiyalal's wife says that he wanted to educate his sons and see them in high positions.