ससुर ने नींबू पानी में जहर मिलाकर बहू को मारने का प्रयास किया, मामला दर्ज
ससुर ने नींबू पानी में जहर मिलाकर बहू को मारने का प्रयास किया, मामला दर्ज
बीकानेर। एक ससुर ने अपनी बहू को नींबू पानी में जहर देकर मारने का प्रयास किया। इस आशय का मामला देशनोक थाने में दर्ज किया गया है। पीडिता जशोदा पत्नी सुनील कुमार है। जो कि देशनोक की वार्ड 10 की निवासी है।
पीडिता की ओर से पुलिस को मिले परिवाद में पीडिता ने अपने ससुर अन्नाराम पर आरोप लगाया है कि आरोपी ने उसको जान से मारने की नियत से नींबू पानी में जहर मिलाकर दे दिया। जिसको पीने से उसकी तबीयत बिगड़ गई। पुलिस ने पीडिता की रिपोर्ट के आधार पर आरोपी ससुर के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
Father-in-law tried to kill daughter-in-law by mixing poison in lemonade, case registered
Bikaner. A father-in-law tried to kill his daughter-in-law by poisoning her lemonade. A case to this effect has been registered at the Deshnok police station. The victim is Jashoda, wife of Sunil Kumar. She is a resident of Ward 10 of Deshnok. In the complaint received by the police from the victim, the victim has accused her father-in-law Annaram that the accused poisoned her lemonade with the intention of killing her. After drinking it, her health deteriorated. On the basis of the victim's report, the police have registered a case against the accused father-in-law at the police station and have started further action.