राजस्थान में मॉनसून मेहरबान, जानें किन जिलों के लिए जारी हुआ मूसलाधार बारिश का येलो अलर्ट
राजस्थान में मॉनसून मेहरबान, जानें किन जिलों के लिए जारी हुआ मूसलाधार बारिश का येलो अलर्ट
मानसून के बादल राजस्थान पर मेहरबान हैं. शुक्रवार को भी विभिन्न जिलों में बारिश होने से आम लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली हुई हैं. इसके साथ ही पिछले 24 घंटों में तापमान में उतार-चढ़ाव दर्ज किया गया. इस वक्त मानसून राजस्थान के दो तिहाई हिस्से में पहुंच चुका है.
मानसून की उत्तरी सीमा जैसलमेर, शेखावाटी के चूरू से होकर गुजर रही है. बीते दिन के तापमान की बात करें तो राज्य में अनेक स्थानों पर मेघगर्जन और ओले गिरने के साथ हल्की से भारी बारिश दर्ज की गयी. वहीं राज्य में अधिकतम तापमान जैसलमेर में 41.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
मानसून अपडेट: 28 जून
*????आज मानसून दक्षिण-पश्चिमी व पूर्वी राजस्थान के कुछ और भागों में आगे बड़ा है। वर्तमान में मानसून की उत्तरी सीमा जैसलमेर, चूरू से होकर गुजर रही है। आगामी दो-तीन दिनों में राज्य के कुछ और भागों में मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल है।* pic.twitter.com/L2TAOCuJLL — मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर (@IMDJaipur) June 28, 2024
मॉनसून अपडेट
राज्य में मानसून की गतिविधियों की बात करें तो वर्तमान में दक्षिण-पश्चिम मानसून पश्चिमी राजस्थान के कुछ और हिस्सों, पूर्वी राजस्थान के शेष हिस्सों तथा पश्चिमी राजस्थान के कुछ और हिस्सों में आगे बढ़ा है. इसके साथ ही अगले 2-3 दिनों के दौरान पश्चिमी राजस्थान के कुछ और हिस्सों में दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल होने की संभावना है. वहीं एक नए पश्चिमी विक्षोभ उत्तर-पूर्वी राजस्थान और उसके आसपास के इलाकों में बना हुआ है. जिसके कारण मानसून की प्रगति में सकारात्मकता आ रही है.
Monsoon is kind to Rajasthan, know for which districts yellow alert of torrential rain has been issued
Monsoon clouds are kind to Rajasthan. Due to rain in various districts on Friday also, common people have got relief from heat and humidity. Along with this, fluctuations in temperature were recorded in the last 24 hours. At present, monsoon has reached two-thirds of Rajasthan.
The northern boundary of monsoon is passing through Jaisalmer, Churu of Shekhawati. Talking about the temperature of the past day, light to heavy rain was recorded along with thunder and hail at many places in the state. At the same time, the maximum temperature in the state was recorded at 41.4 degree Celsius in Jaisalmer.
Monsoon update
Talking about monsoon activities in the state, at present the southwest monsoon has advanced to some more parts of western Rajasthan, the remaining parts of eastern Rajasthan and some more parts of western Rajasthan. Along with this, conditions are likely to be favorable for the advancement of southwest monsoon in some more parts of western Rajasthan during the next 2-3 days. At the same time, a new western disturbance is present in north-eastern Rajasthan and its surrounding areas. Due to which there is positivity in the progress of monsoon.