राजस्थान के 88.44 लाख पेंशनर्स के खाते में आज जारी होगी बढ़ी हुई राशि, सीएम झुंझुनूं से देंगे सौगात

राजस्थान के 88.44 लाख पेंशनर्स के खाते में आज जारी होगी बढ़ी हुई राशि, सीएम झुंझुनूं से देंगे सौगात

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा  आज झुंझुनूं के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वे सामाजिक सुरक्षा पेंशन  के तहत बढ़ी हुई राशि को 88.44 लाख लाभार्थी पेंशनर्स के खाते में ट्रांसफर करेंगे. राजस्थान सरकार ने इसे खुशियों की पेंशन नाम दिया है, और सीएम के कार्यक्रम को लेकर झुंझुनूं में भव्य तैयारियां की गई हैं.

सीएम ने 1 अप्रैल को किया था ऐलान 
अभी तक सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत लाभार्थियों को 1000 रुपये मिल रहे थे. मगर, 1 अप्रैल 2024 से सीएम ने इस पेंशन राशि को बढ़ाकर 1150 रुपए करने का ऐलान किया था. यह राशि आज सभी लाभार्थियों के बैंक खाते में सीधा ट्रांसफर की जाएगी. इतना ही नहीं, 27 जून को झुंझुनूं में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में सीएम लाभार्थियों से संवाद भी करेंगे और फिर उनके खाते में कुल 1038.55 करोड़ रुपये ट्रांसफर करेंगे.

<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="hi" dir="ltr">मुख्यमंत्री श्री <a href="https://twitter.com/BhajanlalBjp?ref_src=twsrc%5Etfw">@BhajanlalBjp</a> 27 जून को झुंझुनूं में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत बढ़ी हुई राशि का पेंशनर्स के खातों में डीबीटी करेंगे। <br>उल्लेखनीय है कि एक अप्रैल 2024 से पेंशन राशि 1000 रुपए से बढ़ाकर 1150 रुपए कर दी गई।<a href="https://twitter.com/hashtag/RajCMO?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#RajCMO</a> <a href="https://twitter.com/hashtag/CMORajasthan?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw">#CMORajasthan</a> <a href="https://t.co/mabWaXIrLr">pic.twitter.com/mabWaXIrLr</a></p>&mdash; CMO Rajasthan (@RajCMO) <a href="https://twitter.com/RajCMO/status/1806134619638542384?ref_src=twsrc%5Etfw">June 27, 2024</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>


यह रहेगा मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम
मुख्यमंत्री कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, सीएम भजनलाल शर्मा सुबह 11 बजकर 10 मिनट पर जयपुर से झुंझुनूं के लिए रवाना होंगे. करीब 11 बजकर 55 मिनट पर वह झुंझुनूं हवाईपट्टी पर पहुंच जाएंगे. वहां से फिर वे कार में बैठकर रवाना होंगे और दोपहर 12 बजे कार्यक्रम स्थल पर पहुंच जाएंगे. इस राज्यस्तरीय कार्यक्रम में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के लाभार्थियों से वे संवाद करेंगे और फिर लाभार्थियों के खाते में बढ़ी हुई राशि के साथ पेंशन को डिजिटली ट्रांसफर करेंगे. दोपहर 1 बजकर 5 मिनट पर वह जयपुर के लिए रवाना हो जाएंगे.

The increased amount will be released in the accounts of 88.44 lakh pensioners of Rajasthan today, CM will give a gift from Jhunjhunu

Rajasthan Chief Minister Bhajanlal Sharma will be on a visit to Jhunjhunu today. During this, he will transfer the increased amount under the Social Security Pension to the accounts of 88.44 lakh beneficiary pensioners. The Rajasthan government has named it Khushiyon Ki Pension, and grand preparations have been made in Jhunjhunu for the CM's program.

The CM had announced on April 1

Till now, beneficiaries were getting Rs 1000 under the Social Security Pension Scheme. But, from April 1, 2024, the CM had announced to increase this pension amount to Rs 1150. This amount will be transferred directly to the bank account of all the beneficiaries today. Not only this, in the program to be held in Jhunjhunu on June 27, the CM will also interact with the beneficiaries and then transfer a total of Rs 1038.55 crore to their account.

This will be the minute-to-minute program

According to the information received from the Chief Minister's Office, CM Bhajanlal Sharma will leave for Jhunjhunu from Jaipur at 11:10 am. He will reach Jhunjhunu airport at around 11:55 am. From there, he will leave in a car and reach the venue at 12 noon. In this state-level program, he will interact with the beneficiaries of the Social Security Pension Scheme and then digitally transfer the pension with the increased amount to the beneficiaries' account. He will leave for Jaipur at 1:05 pm.