भाजपा विधायक के खिलाफ एफआईआर दर्ज, बोले- यह मेरे खिलाफ साजिश है…

भाजपा विधायक के खिलाफ एफआईआर दर्ज, बोले- यह मेरे खिलाफ साजिश है…

भाजपा विधायक के खिलाफ एफआईआर दर्ज, बोले- यह मेरे खिलाफ साजिश है…

लोकसभा चुनाव-2024 के मतदान के दौरान सीमा सुरक्षा बल के जवान को धमकाने व अनुचित दबाव डालने के आरोप में चामूं थाने में भाजपा विधायक बाबूसिंह राठौड़ के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

पुलिस के अनुसार, 26 अप्रेल को नाथड़ाऊ गांव के मतदान केन्द्र पर शेरगढ़ से विधायक बाबू सिंह कुछ ग्रामीणों के साथ घुसे थे। पीठासीन अधिकारी बालू सिंह खींची को धमकाने का आरोप है। वहां तैनात सीमा सुरक्षा बल के एसआई यूपी निवासी विकास कुमार ने विधायक के खिलाफ लिखित शिकायत दी थी। वहीं, एक महिला ने सीसुब के सुरक्षाकर्मी के खिलाफ परस्पर विरोधी मामला दर्ज कराया है। उसने मतदान के लिए जाने के दौरान सुरक्षाकर्मी पर अभद्र शब्दों का प्रयोग करने व लज्जा भंग करने के प्रयास का आरोप लगाया है।

जोधपुर (ग्रामीण) पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह यादव के अनुसार, शेरगढ़ विधायक बाबूसिंह के खिलाफ सीमा सुरक्षा बल के उप निरीक्षक ने एफआईआर दर्ज करवाई है। इसके बाद एक महिला ने भी परस्पर विरोधी मामला दर्ज कराया है। इधर, विधायक बाबूसिंह राठौड़ ने कहा कि मेरे व्यवहार से किसी को ठेस पहुंची हो तो क्षमा प्रार्थी हूं। इतने दिन शांति थी, अब अचानक एफआईआर दर्ज हुई है। यह मेरे खिलाफ राजनीतिक साजिश है।

यह खबर भी पढ़ें:-


FIR lodged against BJP MLA, he said – this is a conspiracy against me…

An FIR has been registered against BJP MLA Babusinh Rathore at Chamun police station for threatening a Border Security Force soldier and putting undue pressure during the voting of Lok Sabha elections-2024.

According to the police, on April 26, Shergarh MLA Babu Singh had entered the polling booth of Nathdau village along with some villagers. There is an allegation of threatening the presiding officer Balu Singh Kheri. UP resident Vikas Kumar, SI of Border Security Force posted there, had given a written complaint against the MLA. At the same time, a woman has filed a conflicting case against the security personnel of CSU. He has accused the security personnel of using abusive words and trying to outrage his modesty while going to vote.

According to Jodhpur (Rural) Superintendent of Police Dharmendra Singh Yadav, an FIR has been lodged by the Sub Inspector of Border Security Force against Shergarh MLA Babusingh. After this, a woman has also filed a conflicting case. Here, MLA Babusingh Rathod said that if my behavior has hurt anyone, I apologize. There was peace for so many days, now suddenly an FIR has been registered. This is a political conspiracy against me.