भाजपा-कांग्रेस के 7 दिग्गज नेता, जीते तो बल्ले बल्ले, नहीं जीते तो भी रहेगी मौज

भाजपा-कांग्रेस के 7 दिग्गज नेता, जीते तो बल्ले बल्ले, नहीं जीते तो भी रहेगी मौज

भाजपा-कांग्रेस के 7 दिग्गज नेता, जीते तो बल्ले बल्ले, नहीं जीते तो भी रहेगी मौज

राजस्थान में अब से करीब 28 दिन बाद लोकसभा चुनाव की मतगणना होनी है। राजस्थान में इस बार का चुनाव बेहद रोचक माना जा रहा है। भाजपा के चाणक्य कहे जाने वाले अमित शाह ने खुद मान लिया है कि राजस्थान में इस बार उनकी सीटों में कमी आने वाली है। हालांकि अब यह बात तो परिणाम के दिन ही पता चलेगी।

ये हैं भाजपा कांग्रेस के नेता
हर बार की तरह इस बार भी लोकसभा चुनाव में कई ऐसे प्रत्याशी मैदान में है जो मौजूदा समय में विधायक भी हैं। इन में रविंद्र सिंह भाटी,हरीश मीणा,हनुमान बेनीवाल,राजकुमार,मुरारी लाल मीणा, ललित यादव, बृजेंद्र ओला हैं। जो मौजूदा समय में विधायक हैं और इस बार लोकसभा चुनाव के लिए भी मैदान में है। अब यदि यह चुनाव जीतते हैं तो देश की सबसे बड़ी पंचायत संसद का सदस्य बनेंगे।

यह खबर भी पढ़ें:-


हारेंगे तो भी रहेगा पद
वहीं यदि दूसरी तरफ यह चुनाव हार भी जाते हैं तो इन्हें कोई ज्यादा नुकसान नहीं होगा क्योंकि इनके पास विधायक का पद तो रहेगा ही। ऐसे में आने वाले 4 साल तक यह विधायक पद पर रहते हुए जनता की सेवा करने में लगे रहेंगे। आपको बता दे कि मौजूदा विधायक को ही पार्टी द्वारा टिकट इसलिए दिया जाता है किस क्षेत्र विशेष में या तो उनकी पकड़ मजबूत होती है या फिर जातीय समीकरणों के आधार पर वह एकदम फिट बैठते हैं।


इससे पहले भी लड़े चुनाव
यह पहला मौका नहीं है जब चुनाव में मौजूदा सांसद दिया विधायक चुनाव लड़ रहे हो। इसके पहले विधानसभा चुनाव में भी राज्यसभा सांसद डॉक्टर किरोडी लाल मीणा और हनुमान बेनीवाल ने सांसद रहते हुए चुनाव के लिए नामांकन किया। हालांकि चुनाव जीतने के बाद दोनों ने सांसद पद से इस्तीफा दे दिया।

यह खबर भी पढ़ें:-

7 veteran leaders of BJP-Congress will be happy if they win, there will be fun even if they don't win

Counting of votes for Lok Sabha elections is to take place in Rajasthan after about 28 days from now. This time's election in Rajasthan is being considered very interesting. Amit Shah, who is called Chanakya of BJP, has himself admitted that this time his seats are going to decrease in Rajasthan. However, now this will be known only on the result day.

These are the leaders of BJP Congress
Like every time, this time too there are many candidates in the fray in the Lok Sabha elections who are also MLAs at present. These include Ravindra Singh Bhati, Harish Meena, Hanuman Beniwal, Rajkumar, Murari Lal Meena, Lalit Yadav, Brijendra Ola. Who is currently an MLA and is also contesting for the Lok Sabha elections this time. Now if he wins the elections, he will become a member of the country's largest Panchayat Parliament.

Even if you lose, your position will remain.
On the other hand, even if he loses the election, he will not suffer much loss because he will still have the post of MLA. In such a situation, this MLA will continue to serve the public while holding the post for the next 4 years. Let us tell you that only the sitting MLA is given ticket by the party because either he has a strong hold in a particular area or he fits perfectly on the basis of caste equations.


Contested elections even before this
This is not the first time that the sitting MP and MLA is contesting the elections. Before this, in the assembly elections also, Rajya Sabha MPs Dr. Kirodi Lal Meena and Hanuman Beniwal filed their nominations for the elections while being MPs. However, after winning the elections, both of them resigned from the post of MP.