'बीजेपी फिर से सत्ता में आई तो अगली बार चुनाव नहीं होंगे', अशोक गहलोत का भाजपा पर बड़ा अटैक

 0
'बीजेपी फिर से सत्ता में आई तो अगली बार चुनाव नहीं होंगे', अशोक गहलोत का भाजपा पर बड़ा अटैक
WHATSAPP VAAHAN BAZAR
WHATSAPP VAAHAN BAZAR

'बीजेपी फिर से सत्ता में आई तो अगली बार चुनाव नहीं होंगे', अशोक गहलोत का भाजपा पर बड़ा अटैक

लोकसभा चुनाव लेकर राजस्थान में सियासी पारा उबाल पर है। इस दौरान मंगलवार को चुनाव प्रक्रिया के चलते कई लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों ने अपने नामांकन भरें। इधर, सीकर लोकसभा सीट पर इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी अमराराम के नामांकन के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर बरसे। उन्होंने मोदी पर निशाना लगाते हुए कहा कि 'हमारे प्रधानमंत्री जैसी भाषा बोलते हैं, ऐसी भाषा मैंने किसी प्रधानमंत्री के मुंह से नहीं सुनी। उन्होंने पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा कि 'उनकी बॉडी लैंग्वेज ही अजीबो गरीब है।'


गहलोत- बीजेपी फिर आई तो आगे चुनाव नहीं होंगे
इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी अमराराम के नामांकन के दौरान रैली को संबोधित करते हुए गहलोत बीजेपी पर जमकर हमलावर बने। उन्होंने कहा कि देश में लोकतंत्र अभी खतरे में है। मोदी सरकार के समय संविधान की धज्जियां उड़ाई जा रही है। उन्होंने बीजेपी सरकार पर निशाना लगाते हुए कहा कि समझने वाले समझ गए तो ठीक है, नहीं तो आने वाले समय में लोगों को पछताना होगा। उन्होंने कहा कि अगर बीजेपी एक बार और चुनाव जीतकर आई तो शायद अगली बार चुनाव होंगे या नहीं होंगे, इसकी कोई गारंटी नहीं हैं। उन्होंने कहा कि देश के अंदर ईडी और सीबीआई के माध्यम से शासन किया जा रहा है।

डोटासरा- सवा सौ पार नहीं करेगी बीजेपी
अमराराम की नामांकन रैली को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भी बीजेपी को जमकर आड़े हाथ लिया। उन्होंने कहा कि बीजेपी बार-बार दावा कर रही है कि इस बार 400 पार जाएंगे। लेकिन मैं तो कहता हूं कि बीजेपी सवा सौ सीट भी पार नहीं कर पाएगी। उन्होंने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पर जमकर निशाना लगाया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री तीन कामों के लिए प्रसिद्ध हैं। भाषण दो, घूमो फिरो और लोगों को भ्रमित करो। उन्होंने भजन लाल शर्मा पर बड़ा हमला करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अपने भाषण में किसानों और वीरों की धरती को नमन करने की बात करते हैं। लेकिन मैं कहना चाहता हूं कि बीजेपी वालों ने साढ़े सात सौ किसान मार दिए।

इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार अमराराम ने भरा नामांकन
सीकर लोकसभा सीट से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी कामरेड अमराराम को चुनाव मैदान में उतारा गया है। इस दौरान अमराराम ने जिला कलेक्ट्रेट पहुंचकर नामांकन दाखिल किया। उनके साथ पीसीसी के गोविंद सिंह डोटासरा, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, वृंदा करात, सीकर विधायक राजेंद्र पारीक, नगर परिषद सभापति जीवण खान और सीकर कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुनीता गठाला भी मौजूद थी।

'If BJP comes to power again, there will be no elections next time', Ashok Gehlot's big attack on BJP

The political temperature is on the boil in Rajasthan due to Lok Sabha elections. Meanwhile, due to the election process on Tuesday, candidates filed their nominations for many Lok Sabha seats. Here, during the nomination of India Alliance candidate Amra Ram for Sikar Lok Sabha seat, former Chief Minister Ashok Gehlot lashed out at Prime Minister Narendra Modi. Targeting Modi, he said, 'I have never heard the language our Prime Minister speaks from any Prime Minister. Attacking PM Modi, he said that 'his body language itself is strange.'


Gehlot- If BJP comes again, there will be no further elections
While addressing the rally during the nomination of India Alliance candidate Amra Ram, Gehlot became a fierce attacker on BJP. He said that democracy is still in danger in the country. The Constitution is being torn to pieces during the Modi government. Taking aim at the BJP government, he said that it is good if those who understand understand, otherwise people will have to repent in the future. He said that if BJP wins the elections once again, then there is no guarantee whether the elections will be held next time or not. He said that the country is being ruled through ED and CBI.

Dotasara- BJP will not cross 125
While addressing Amra Ram's nomination rally, State President Govind Singh Dotasara also strongly attacked BJP. He said that BJP is repeatedly claiming that this time it will cross 400. But I say that BJP will not be able to cross even 125 seats. He fiercely targeted Chief Minister Bhajanlal Sharma. He said that the Chief Minister is famous for three things. Give speeches, go around and confuse people. Making a big attack on Bhajan Lal Sharma, he said that in his speech the Chief Minister talks about saluting the land of farmers and heroes. But I want to say that BJP people killed seven hundred and fifty farmers.

India alliance candidate Amra Ram filed nomination
India Alliance's candidate Comrade Amra Ram has been fielded from Sikar Lok Sabha seat. During this time Amra Ram reached the District Collectorate and filed his nomination. PCC's Govind Singh Dotasara, former Chief Minister Ashok Gehlot, Vrinda Karat, Sikar MLA Rajendra Pareek, Municipal Council Chairman Jeevan Khan and Sikar Congress District President Sunita Gathala were also present with him.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT