राजनीतिक हलचल: मुख्यमंत्री भजनलाल का बीकानेर आने का कार्यक्रम रद्द, अब जोशी और दियाकुमारी आएंगे
राजनीतिक हलचल: मुख्यमंत्री भजनलाल का बीकानेर आने का कार्यक्रम रद्द, अब जोशी और दियाकुमारी आएंगे
बुधवार को शहर में राजनीतिक हलचल तेज रहेगी। भाजपा और कांग्रेस के लोकसभा उम्मीदवार नामांकन दाखिल करेंगे। इनके समर्थन में दोनों ही पार्टियों के नेता सभा करेंगे। जनता की नजर दोनों की भीड़ पर होगी।
भाजपा उम्मीदवार के समर्थन में डिप्टी सीएम दीया कुमारी, प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी तथा राजस्थान सह प्रभारी प्रवेश वर्मा तथा कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में पूर्व सीएम अशोक गहलोत और प्रदेश अध्यक्ष गोविंद डोटासरा सभा को संबोधित करेंगे। इत्तेफाक है कि दोनों उम्मीदवारों के नामांकन एक ही दिन हैं। दोनों ही उम्मीदवारों की पार्टियों के प्रदेश स्तरीय नेतृत्व नामांकन कराने आ रहे हैं।
भाजपा उम्मीदवार अर्जुनराम मेघवाल के लिए उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी, प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी और प्रदेश सह प्रभारी प्रवेश वर्मा सभा करेंगे। कांग्रेस उम्मीदवार गोविंदराम मेघवाल के समर्थन में पूर्व सीएम अशोक गहलोत और प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा आएंगे। पूर्व सीएम अशोक गहलोत पहले चूरू में रामसिंह कस्वां का नामांकन कराएंगे।
वहां से वे सीधे बीकानेर आएंगे। दोनों ही उम्मीदवारों के बीच कड़ा मुकाबला है। दोनों की सभाएं होंगी। मीडिया के साथ जनता की नजर संबोधन के साथ ही भीड़ पर पर भी होगी। भाजपा की सभा रवीन्द्र रंग मंच के पास होगी। कांग्रेस की शार्दूल सिंह मैदान में रखी गई है। कांग्रेस की सभा दोपहर बाद रखी गई है।
भाजपा की सभा 1.30 बजे होगी, जबकि अशोक गहलोत और गोविंद सिंह डोटासरा पौने तीन बजे तो चूरू से बीकानेर के लिए रवाना होंगे। दोनों ही प्रमुख नेताओं का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम जारी हो गया। बीकानेर से गहलोत साढ़े चार बजे जयपुर के लिए रवाना होंगे। शहर कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत ने कहा कि सभा की तैयारियां हो गई हैं।
दोनों ओर से आज नामांकन, भेजे न्यौते
भाजपा-कांग्रेस दोनों ओर से बुधवार को नामांकन होंगे। दोनों ही उम्मीदवारों ने अपनी-अपनी पार्टियों के नेताओं को आमंत्रण भेजा है। अर्जुनराम मेघवाल की ओर से विधायक सिद्धि कुमारी, जेठानंद व्यास, ताराचंद सारस्वत, सुमित गोदारा, डॉ.विश्वनाथ मेघवाल, अंशुमानसिंह भाटी और पूर्व विधायक बिहारी लाल बिश्नोई के पास फोन किया गया। उधर गोविंद राम मेघवाल ने भी अपनी पार्टी के सभी विधानसभा क्षेत्रों के उम्मीदवार, विधायक और सीनियर नेताओं को आने के लिए कहा गया।
Political turmoil: Chief Minister Bhajan Lal's program to visit Bikaner cancelled, now Joshi and Diyakumari will come.
There will be intense political activity in the city on Wednesday. Lok Sabha candidates of BJP and Congress will file nominations. Leaders of both the parties will hold a meeting in their support. The public's eyes will be on both the crowds.
Deputy CM Diya Kumari, State President CP Joshi and Rajasthan co-in-charge Pravesh Verma will address the gathering in support of the BJP candidate and former CM Ashok Gehlot and State President Govind Dotasara will address the gathering in support of the Congress candidate. It is a coincidence that the nominations of both the candidates are on the same day. State level leadership of the parties of both the candidates are coming to file nominations.
Deputy Chief Minister Diya Kumari, State President CP Joshi and State co-incharge Pravesh Verma will hold a meeting for BJP candidate Arjunram Meghwal. Former CM Ashok Gehlot and state president Govind Singh Dotasara will come in support of Congress candidate Govindram Meghwal. Former CM Ashok Gehlot will first get Ramsingh Kaswan nominated in Churu.
From there they will come directly to Bikaner. There is a tough competition between both the candidates. There will be meetings of both. Along with the media, the public will also be keeping an eye on the address as well as the crowd. BJP's meeting will be held near Rabindra Rang Manch. Shardul Singh of Congress has been fielded. The Congress meeting has been scheduled for the afternoon.
BJP's meeting will be held at 1.30 pm, while Ashok Gehlot and Govind Singh Dotasra will leave from Churu for Bikaner at quarter to three. The minute-to-minute program of both the prominent leaders was released. Gehlot will leave for Jaipur from Bikaner at 4.30 pm. City Congress President Yashpal Gehlot said that preparations for the meeting have been done.
Nominations from both sides today, invitations sent
Nominations will be held from both BJP and Congress on Wednesday. Both the candidates have sent invitations to the leaders of their respective parties. On behalf of Arjunram Meghwal, calls were made to MLA Siddhi Kumari, Jethanand Vyas, Tarachand Saraswat, Sumit Godara, Dr. Vishwanath Meghwal, Anshumansingh Bhati and former MLA Bihari Lal Bishnoi. On the other hand, Govind Ram Meghwal also asked the candidates, MLAs and senior leaders of all the assembly constituencies of his party to come.