कैबिनेट मंत्री सुमित गोदारा ने हेमाराज चौधरी को दी नसीहत, बोले-मर्यादा में रहकर बयान देना चाहिए

कैबिनेट मंत्री सुमित गोदारा ने हेमाराज चौधरी को दी नसीहत, बोले-मर्यादा में रहकर बयान देना चाहिए

कैबिनेट मंत्री सुमित गोदारा ने हेमाराज चौधरी को दी नसीहत, बोले-मर्यादा में रहकर बयान देना चाहिए

कांग्रेस नेता हेमाराज चौधरी ने दो दिन पहले जैसलमेर गए थे. नव निवार्चित बाड़मेर-जैसलमेर सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल के सम्मान कार्यक्रम में शामिल हुए. उन्होंने जिलों और संभागों के भाजपा के रिव्यू करने के सवाल पर बयान दिया था. 

17 नए जिलों और तीन संभागों का होगा रिव्यू 
भजनलाल सरकार ने राजस्थान में बनाए गए 17 नए जिलों और तीन संभागों के गठन की प्रक्रिया को पूरा करने और फैसले का रिव्यू करने के लिए एक मंत्रिमंडलीय उप समिति का गठन किया है. ये कमेटी नए जिलों के गठन पर अपनी रिपोर्ट तैयार करके सरकार को देगी. 

कैबिनेट मंत्री सुमित गोदारा ने कांग्रेस नेता को दिया जवाब 
कैबिनेट मंत्री सुमित गोदारा ने हेमाराम चौधरी को जवाब दिया. सुमित गोदारा ने कहा कि 33 जिलों की जगह 50 जिले कर दिए. बिना सोचे समझे जिलों के गठन करने का कोई मतलब नहीं है. सुमित गोदारा ने कहा कि कांग्रेस नेता को अपनी वरिष्ठता का ध्यान रखना चाहिए. उनको ऐसे ऊल-जुलूल बयानों से बचना चाहिए. उन्हें मर्यादा में रहकर ऐसे बयान देने चाहिए. 

हेमाराम चौधरी ने जताई थी नाराजगी  
सरकार के नए जिलों और संभागों के रिव्यू पर कांग्रेस नेता हेमाराम चौधरी नाराजगी जताई. उन्होंने कहा कहा था कि किसी का भी बाप इस फैसले को नहीं बदल सकता है.

Cabinet Minister Sumit Godara advised Hemaraj Chaudhary, said- one should give statements within limits

Congress leader Hemaraj Chaudhary went to Jaisalmer two days ago. He attended the felicitation program of newly elected Barmer-Jaisalmer MP Ummedram Beniwal. He gave a statement on the question of BJP reviewing the districts and divisions.

17 new districts and three divisions will be reviewed

Bhajanlal government has formed a cabinet sub-committee to complete the process of formation of 17 new districts and three divisions created in Rajasthan and to review the decision. This committee will prepare its report on the formation of new districts and give it to the government.

Cabinet Minister Sumit Godara replied to Congress leader

Cabinet Minister Sumit Godara replied to Hemaram Chaudhary. Sumit Godara said that 50 districts were made instead of 33 districts. There is no point in forming districts without thinking. Sumit Godara said that the Congress leader should keep his seniority in mind. He should avoid such absurd statements. He should make such statements while staying within limits.

Hemaram Chaudhary had expressed displeasure

Congress leader Hemaram Chaudhary expressed displeasure over the review of new districts and divisions of the government. He had said that no one's father can change this decision.