राजस्थान में 11 सीटों पर नुकसान के बाद क्या फिर प्रदेश अध्यक्ष बनेंगे सतीश पूनियां, जानें पर्दे के पीछे की पूरी कहानी

राजस्थान में 11 सीटों पर नुकसान के बाद क्या फिर प्रदेश अध्यक्ष बनेंगे सतीश पूनियां, जानें पर्दे के पीछे की पूरी कहानी

राजस्थान में 11 सीटों पर नुकसान के बाद क्या फिर प्रदेश अध्यक्ष बनेंगे सतीश पूनियां, जानें पर्दे के पीछे की पूरी कहानी

राजस्थान में इस बार लोकसभा चुनाव का परिणाम भारतीय जनता पार्टी के लिए बेहद खराब रहा। पार्टी को यहां 11 सीटों पर हार का सामना करना पड़ा। ऐसे में अब जाहिर है कि संगठन में बदलाव होगा। ऐसे में अब राजस्थान के नेताओं के दिल्ली के दौर शुरू हो चुके हैं।

बीते दिनों राजेंद्र राठौड़ दिल्ली गए थे। जिसके बाद अब पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया भी दिल्ली पहुंचे हैं। हालांकि इस बार राजेंद्र राठौड़ पर गलत टिकट बांटने के आरोप लगे। वही सतीश पूनियां भी विधानसभा चुनाव में कोई बेहतर प्रदर्शन नहीं कर सके। वह  अपनी सीट पर ही चुनाव हार गए।

सतीश पूनिया पार्टी से दूर नजर आए
लोकसभा चुनाव में राजेंद्र राठौड़ तो एक्टिव हुए लेकिन सतीश पूनिया ज्यादातर पार्टी से दूर नजर आए। लेकिन अब इनके दिल्ली दौरे को लेकर कई सियासी अटकलें शुरू हो चुकी है। क्योंकि अब भाजपा में जिला से लेकर राज्य स्तर पर संगठन में बदलाव होना है। ऐसे में जाहिर है कि नेताओं को डर सता रहा है कि उन्हें पद मिलेगा या नहीं।

राजस्थान में चुनाव में जातिवाद का मुद्दा
वही इस बार राजस्थान में चुनाव में जातिवाद का मुद्दा भी काफी हावी रहा। ज्यादातर जाट वोट बैंक कांग्रेस पार्टी की तरफ शिफ्ट रहा। ऐसे में माना जा रहा है कि भारतीय जनता पार्टी सतीश पूनिया को एक बार फिर प्रदेश में कोई बड़ी जिम्मेदारी देकर जाट समाज को साध सकती है। इस महीने के अंत तक बदलाव होना तय माना जा रहा है।

Will Satish Poonia become the state president again after the loss on 11 seats in Rajasthan, know the whole story behind the scenes

This time the result of the Lok Sabha elections in Rajasthan was very bad for the Bharatiya Janata Party. The party had to face defeat on 11 seats here. In such a situation, it is now obvious that there will be a change in the organization. In such a situation, now the tours of Rajasthan leaders to Delhi have started.

Recently Rajendra Rathore went to Delhi. After which now former state president Satish Poonia has also reached Delhi. However, this time Rajendra Rathore was accused of distributing the wrong tickets. Satish Poonia also could not perform well in the assembly elections. He lost the election on his own seat.

Satish Poonia was seen away from the party

Rajendra Rathore became active in the Lok Sabha elections, but Satish Poonia was mostly seen away from the party. But now many political speculations have started regarding his Delhi tour. Because now there is a change in the organization from district to state level in BJP. In such a situation, it is obvious that the leaders are afraid whether they will get the post or not.

Casteism issue in Rajasthan elections
This time the issue of casteism also dominated the elections in Rajasthan. Most of the Jat vote bank shifted towards the Congress party. In such a situation, it is believed that the Bharatiya Janata Party can once again appease the Jat community by giving Satish Poonia some big responsibility in the state. It is believed that the change is certain to happen by the end of this month.