बेटी की इज्जत बचाने पुलिस के चक्कर काट रहे मां बाप, बेटी नहीं निकल रही कमरे से बाहर
बेटी की इज्जत बचाने पुलिस के चक्कर काट रहे मां बाप, बेटी नहीं निकल रही कमरे से बाहर
राजस्थान की राजधानी जयपुर में रहने वाली पंद्रह साल की एक लड़की ने खुद को घर में कैद कर लिया है। माता पिता सारे काम छोड़कर पुलिस थानों और पुलिस अफसरों के चक्कर काट रहे हैं। ताकि बेटी के साथ गंदा काम करने वाला ईशान नाम का लड़का पकड़ा जा सके। ईशान अभी फरार चल रहा है। उसके बारे में लड़की के पिता ने करधनी थाने में केस दर्ज कराया है।
स्टार मेकर एप से बनाती थी रील
पुलिस ने दर्ज रिपोर्ट के आधार पर जानकारी दी कि बेटी के फोन में स्टार मेकर ऐप था और इसके जरिए वह वीडियो और रील बनाती थी और साथ ही अपने दोस्तों के संपर्क में थी। इस दौरान ईशान नाम के एक लड़के से दोस्ती हो गई। वह मिलने की जिद करने लगा। लेकिन लड़की ने इंकार कर दिया। उसके बाद भी ईशान लगातार उसके संपर्क में बना रहा।
लड़की ने किया खुद को कैद
इस दौरान कुछ दिन पहले लड़की के माता और पिता किसी काम से बाहर गए थे। इसकी जानकारी ईशान को मिल गई। वह लड़की के घर आ गया और उसके साथ रेप किया। इसका चुपके से वीडियो भी बनाया। उसके बाद इस वीडियो को वायरल करने के नाम पर लड़की से आठ लाख रुपए मांगे।
उसने इंकार कर दिया तो ये वीडियो उसके माता और पिता को भेज दिए। उनसे रूपयों की मांग करने लगा। बेटी को इस हालात में देखकर पिता घबरा गए। उन्होनें बेटी से बात की तो सारा खुलासा हुआ। परिवार को डर है कि इस तरह के वीडियो और भी जगह पर भेजे गए हैं। लड़की ने खुद को घर में कैद कर लिया है।
Parents are traveling around the police to save the daughter's honor, daughter is not out of the room
A fifteen -year -old girl living in Jaipur, the capital of Rajasthan, has imprisoned herself in the house. Parents are leaving all the work and are going round the police stations and police officers. So that a boy named Ishaan, who works dirty with the daughter, can be caught. Ishaan is still absconding. The girl's father has filed a case about her at the Kardhani police station.
Star maker used to make reel from app
Based on the report recorded, the police informed that the daughter's phone had a star maker app and through this she used to make videos and reel and was also in contact with her friends. During this time, a boy named Ishaan became friends. He insisted on meeting. But the girl refused. Even after that, Ishaan remained in contact with him.
Girl imprisoned herself
During this, a few days ago the girl's mother and father went out of some work. Ishaan got information about this. He came to the girl's house and raped her. It also secretly made a video. After that, in the name of making this video viral, the girl asked for eight lakh rupees.
When he refused, he sent this video to his mother and father. Started demanding money from them. Seeing the daughter in this situation, the father got nervous. When he spoke to the daughter, all the revelations were revealed. The family fears that such videos have been sent to more places. The girl has imprisoned herself in the house.