राजस्थान में इस बीमारी का डबल अटैक, ठीक होने में लग रहा तीन गुना तक अधिक समय

राजस्थान में इस बीमारी का डबल अटैक, ठीक होने में लग रहा तीन गुना तक अधिक समय. मौसम में हो रहे बदलाव के कारण राजधानी में घर-घर में लोग वायरल फीवर की चपेट में आ रहे हैं।

राजस्थान में इस बीमारी का डबल अटैक, ठीक होने में लग रहा तीन गुना तक अधिक समय
राजस्थान में इस बीमारी का डबल अटैक, ठीक होने में लग रहा तीन गुना तक अधिक समय
 
जयपुर: मौसम में हो रहे बदलाव के कारण राजधानी में घर-घर में लोग वायरल फीवर की चपेट में आ रहे हैं। हाल इस कद्र है कि, मरीज की एक-दो दिन में ही हालत खराब हो रही है। साथ ही प्लेटलेट्स भी तेजी से घट रही है, लेकिन जांच में डेंगू भी निगेटिव पाया जा रहा है। वायरल फीवर का असर लिवर, किडनी और ब्रेन पर भी पड़ रहा है। चिकित्सक इसे वायरल फीवर के ट्रेंड में बदलाव बता रहे हैं।
 
दरअसल, सवाई मानसिंह अस्पताल, जेके लोन अस्पताल, कांवटिया अस्पताल समेत राजधानी के अन्य सरकारी व निजी अस्पतालों में मौसमी बीमारियों से ग्रस्त मरीजों की कतारें देखी जा रही है। उनमें से 50-60 फीसदी मरीज वायरल फीवर से ग्रस्त बताए जा रहे हैं। इन मरीजों में तेज बुखार, शरीर में तेज दर्द, आंखों में दर्द, जोड़ो में दर्द, ठंड लगना या कंपकपी, चलने-फिरने में दिक्कत, कमजोरी, खांसी, भूख कम लगना, उल्टी, सांस लेने में दिक्कत व गले में खराश जैसे लक्षण देखे जा रहे हैं। लगातार बढ़ रही मरीजों की संख्या के चलते एसएमएस, जेके लोन समेत अन्य सरकारी अस्पतालों में मेडिसिन विभाग के आईसीयू ही नहीं सामान्य वार्डों में भी बेड आसानी से उपलब्ध नहीं हो पा रहे हैं। चिकित्सकों का कहना है कि बारिश होने से ह्यूमिडिटी काफी हो जाती है जिससे वायरस और बैक्टिरिया काफी तेजी से फैलते है। यह भी वायरल फीवर के मरीजों के बढ़ने की वजह है।
 
दस से पंद्रह दिन में ठीक हो रहे मरीज:
 
चिकित्सकों का कहना है कि वायरल फीवर का असर सामान्यत: तीन से पांच दिन में रहता था, जो अब 7 से 10 दिन तक रह रहा है। इतना ही मरीजों को बुखार भी 102 से 104 डिग्री तक आ रहा है, जो सामान्य: 100 से 102 तक ही देखा जाता था। कुछ मरीजों में खांसी की भी शिकायत मिल रही है, वो भी सात से दस दिन में ठीक हो रही है। यही बदलाव है। जिन मरीजों में वायरल फीवर के कारण किडनी, लिवर और ब्रेन पर असर हुआ हैं, उन्हें ठीक होने में काफी समय लग रहा है। हालांकि इस तरह की दिक्कत ज्यादातर उन मरीजों में होती है। कई मरीजों में ठीक होने के दस से पंद्रह दिन तक कमजोरी बनी रहती है।
 
यूं करे बचाव:
 
फुल आस्तीन के कपड़े पहनें। ठंडे पेय पदार्थों से परहेज करें। एसी व कूलर का इस्तेमाल सीमित करें। हेल्दी डाइट लें। भीड़ वाली जगहों पर मास्क का प्रयोग करें। लक्षण आने पर तुरंत डॉक्टर से परामर्श लें। बिना परामर्श कोई दवा न लें। घर व आस-पास पानी का जमाव न होने दें। साफ-सफाई का ध्यान रखें। इम्यूनिटी को बढ़ाने के लिए ताजे फलों का सेवन करें, पर्याप्त पानी पिएं और हरी पत्तीदार सब्जियों का भी सेवन करें।
 
घबराएं नहीं, सतर्क रहने की जरुरत:
 
एसएमएस अस्पताल के मेडिसिन विभाग में वरिष्ठ आचार्य डॉ. सीएल नवल का कहना है कि वर्तमान में ओपीडी में 55-60 फीसदी मरीजों में वायरल फीवर की पुष्टि हो रही है। ट्रेंड में बदलाव के कारण ज्यादातर में प्लेटलेट्स जल्दी कम हो रही है। उन्हें स्वस्थ होने में भी लंबा वक्त लग रहा है। लिवर, किडनी और ब्रेन पर भी असर देखा गया है। आईसीयू में रोजाना दो से तीन ऐसे मरीज भर्ती हो रहे हैं। मरीजों को कमजोरी ज्यादा महसूस हो रही है। मरीज समय पर दवा लेकर ठीक हो रहे हैं इसलिए घबराने की जरुरत नहीं है।
Double attack of this disease in Rajasthan, recovery is taking three times more time
 
Jaipur: Due to the change in weather, people in every house in the capital are getting affected by viral fever. The situation is such that the condition of the patient is deteriorating in just one or two days. Also, platelets are also decreasing rapidly, but dengue is also found negative in the investigation. Viral fever is also affecting the liver, kidney and brain. Doctors are calling it a change in the trend of viral fever.
 
In fact, queues of patients suffering from seasonal diseases are being seen in Sawai Mansingh Hospital, JK Lone Hospital, Kanwatia Hospital and other government and private hospitals of the capital. 50-60 percent of them are said to be suffering from viral fever. Symptoms like high fever, severe body pain, eye pain, joint pain, feeling cold or shivering, difficulty in walking, weakness, cough, loss of appetite, vomiting, difficulty in breathing and sore throat are being seen in these patients. Due to the increasing number of patients, beds are not easily available not only in the ICU of the medicine department but also in the general wards in other government hospitals including SMS, JK Lone. Doctors say that the humidity increases due to rain, due to which viruses and bacteria spread very fast. This is also the reason for the increase in viral fever patients.
 
Patients recovering in ten to fifteen days:
 
Doctors say that the effect of viral fever usually lasted for three to five days, which is now lasting for 7 to 10 days. Not only this, patients are also getting fever of 102 to 104 degrees, which was normally seen only between 100 to 102. Some patients are also complaining of cough, which is also getting cured in seven to ten days. This is the change. Patients whose kidneys, liver and brain have been affected due to viral fever are taking a long time to recover. However, this kind of problem mostly occurs in those patients. Many patients remain weak for ten to fifteen days after recovery.
 
Prevent this:
 
Wear full sleeve clothes. Avoid cold drinks. Limit the use of AC and cooler. Take a healthy diet. Use a mask in crowded places. Consult a doctor immediately if symptoms appear. Do not take any medicine without consultation. Do not let water accumulate in and around the house. Take care of cleanliness. To increase immunity, eat fresh fruits, drink enough water and also eat green leafy vegetables.
 
Don't panic, need to be alert:
 
Dr. CL Naval, Senior Professor in the Medicine Department of SMS Hospital, says that currently viral fever is being confirmed in 55-60 percent of patients in OPD. Due to the change in trend, platelets are decreasing quickly in most of them. They are also taking a long time to recover. Effects have also been seen on liver, kidney and brain. Two to three such patients are being admitted to the ICU every day. Patients are feeling more weakness. Patients are getting cured by taking medicines on time, hence there is no need to panic.