प्रतिभाओं को मंच मिले Firs India का यही प्रयास  - पवन अरोड़ा ,सुपर सिंगर राजस्थान के बीकानेर में ऑडिशन 25 को

प्रतिभाओं को मंच मिले Firs India का यही प्रयास  - पवन अरोड़ा ,सुपर सिंगर राजस्थान के बीकानेर में ऑडिशन 25 को

प्रतिभाओं को मंच मिले Firs India का यही प्रयास  - पवन अरोड़ा ,सुपर सिंगर राजस्थान के बीकानेर में ऑडिशन 25 को

बीकानेर के युवा, जो गायकी की दुनिया में पहचान बनाना चाहते हैं, उनके लिए फर्स्ट इंडिया न्यूज़ एक रियलिटी शो "सुपर सिंगर + राजस्थान" लेकर आया है । बीकानेर में 25 अप्रैल को ऑडिशन रखा गया है ।  बीकानेर में रेलवे स्टेशन के सामने जीएस रोड पर होटल वृंद्वावन रिजेंसी में  सुबह 10 बजे से ऑडिशन शुरू होंगे । जहां मशहूर सिंगर पद्मश्री अली मोहम्मद, गनी मोहम्मद  के साथ डॉ रोजी श्रीवास्तव की भूमिका में होंगी । विधायक सिद्धि कुमारी और IG ओमप्रकाश पासवान मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहेंगे 


 एमडी पवन अरोड़ा ने बताया कि इस रियलिटी शो "सुपर सिंगर + राजस्थान" की ब्रांड एम्बेसेंटर प्रसिद्ध गायिका अल्का याग्निक हैं. फर्स्ट इंडिया न्यूज़ की ओर से इस रियलिटी शो "सुपर सिंगर + राजस्थान" से जुड़ने के लिए वेबसाइट व सोशल मीडिया पर एक क्यूआर कोड जारी किया गया है जिससे आप जुड़ सकते हैं. इसके अलावा वेन्यू पर पहुंचकर ऑफलाइन भी जुड़ा जा सकता है.

फर्स्ट इंडिया न्यूज़ ग्रुप के एमडी पवन अरोड़ा ने आगे बताया कि फर्स्ट इंडिया न्यूज़ समय-समय पर युवाओं को अपना हूनर संवारने के लिए विभिन्न आयोजन करते आया है. अब प्रदेश के युवाओं को सिंगिंग टैलेंट निखारने के लिए ऐसा मंच देने का प्रयास किया जा रहा है जिससे उनकी आवाज को देशभर में पहचान मिल सके. बीकानेर सहित प्रदेश भर के 12 बड़े शहरों में "सुपर सिंगर + राजस्थान" शो के लिए ऑडिशन हो रहे हैं जिसमें युवाओं ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया है और शो के प्रति ख़ासा क्रेज़ देखा जा रहा है ।

यह खबर भी पढ़ें:-


This is the effort of Firs India to give platform to the talents - Pawan Arora, Super Singer, Audition on 25th in Bikaner, Rajasthan

For the youth of Bikaner, who want to make a mark in the world of singing, First India News has brought a reality show "Super Singer + Rajasthan". The audition has been held on 25th April in Bikaner. Auditions will start at 10 am at Hotel Vrindavan Regency on GS Road opposite the Railway Station in Bikaner. Where famous singer Padmashree Ali Mohammed will be playing the role of Dr. Rosie Srivastava along with Ghani Mohammed. MLA Siddhi Kumari and IG Omprakash Paswan will be present as chief guests.


MD Pawan Arora told that the brand ambassador of this reality show "Super Singer + Rajasthan" is famous singer Alka Yagnik. To join this reality show "Super Singer + Rajasthan" on behalf of First India News, a QR code has been issued on the website and social media through which you can join. Apart from this, one can also connect offline after reaching the venue.

Pawan Arora, MD of First India News Group further said that First India News has been organizing various events from time to time for the youth to hone their skills. Now efforts are being made to provide such a platform to the youth of the state to hone their singing talent so that their voice can be recognized across the country. Auditions for the show "Super Singer + Rajasthan" are being held in 12 big cities across the state including Bikaner, in which the youth have participated enthusiastically and a special craze is being seen towards the show.