'ये पहली और आखरी वार्निंग है', लॉरेंस बिश्नोई के भाई ने ली फायरिंग की जिम्मेदारी, पोस्ट में दी धमकी
'ये पहली और आखरी वार्निंग है', लॉरेंस बिश्नोई के भाई ने ली फायरिंग की जिम्मेदारी, पोस्ट में दी धमकी
बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान से जुड़ी चौंकाने वाली खबर सुबह से ही लाइमलाइट में है. एक्टर के घर पर हुई फायरिंग के बाद से ही फैंस उनके लिए परेशान हो रहे हैं. इस सोशल मीडिया पर एक पोस्ट काफी वायरल हो रहा है जिसके अनुसार टना की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नाई ले ली है और एक्टर को धमकी भी दी है.
लॉरेंस बिश्नोई के भाई ने दी सलमान खान को धमकी
सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग के बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट काफी वायरल हो रही है जिसमें एक्टर के लिए धमकी भरे शब्द इस्तेमाल किए गए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्टर के घर पर हुई फायरिंग लॉरेंस विश्नोई के भाई अनमोल विश्नोई ने करवाई है जिसकी जिम्मेदारी उसने खुद ली है.
यह खबर भी पढ़ें:- सलमान खान के घर पर इस गैंगस्टर ने चलवाईं गोलियां? मुंबई भेजे 2 शूटर्स... -
सुबह 5 बजे हुई थी फायरिंग
बता दें कि सुबह 5 बजे के करीब एक्टर के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर फायरिंग की गई थी. 2 हमलवार बाइक पर सवार होकर आए थे और हवा में गोली चलाकर फरार हो गए थे. इस घटना के बाद से ही मुंबई पुलिस मामले की जांच और गोली चलाने वालों की तलाश में जुटी हुई है. इसी बीच अब सलमान खान के घर पर हुई फायरिंग में लॉरेंस बिश्नोई के भाई का नाम सामने आ रहा है.
वायरल पोस्ट में मिली धमकी
इस वक्त सलमान खान के घर पर हुए हमले से जुड़ा एक पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि सलमान के घर पर हमला लॉरेंस विश्नोई के भाई अनमोल विश्नोई ने करवाई है. वायरल पोस्ट में लिखा गया है 'हम अमन चाहते है, जुल्म के खिलाफ फैसला अगर जंग से हो तो जंग ही सही. सलमान खान हमने यह तुम्हें ट्रेलर दिखाने के लिए किया है. ताकि तुम समझ जाओ हमारी ताकत को और हमें मत परखो. यह पहली और आखरी वार्निंग है. इसके बाद गोलियां खाली घर पर नही चलेगी.'
यह खबर भी पढ़ें:- राजस्थान में महिला के कपडे उतार पूरे गांव में घुमाया, कसूर इतना वो प्यार करती थी -
'This is the first and last warning', Lawrence Bishnoi's brother took responsibility for the firing, threatened in the post
The shocking news related to Bollywood superstar Salman Khan has been in the limelight since morning. Ever since the firing at the actor's house, fans have been worried about him. A post is going viral on social media according to which Lawrence Bishnoi's brother Anmol Bishnoi has taken the responsibility of Tana and has also threatened the actor.
Lawrence Bishnoi's brother threatened Salman Khan
After the firing outside Salman Khan's house, a post is going viral on social media in which threatening words have been used for the actor. According to media reports, the firing at the actor's house was done by Lawrence Vishnoi's brother Anmol Vishnoi, for which he himself has taken responsibility.
The firing took place at 5 in the morning
Let us tell you that around 5 am in the morning, firing was done outside the actor's house Galaxy Apartment. 2 attackers had come riding on a bike and escaped after firing in the air. Since this incident, Mumbai Police is busy investigating the case and searching for those who shot. Meanwhile, now the name of Lawrence Bishnoi's brother is coming to light in the firing that took place at Salman Khan's house.
Threat received in viral post
Currently, a post related to the attack on Salman Khan's house is going viral on social media, in which it is being claimed that the attack on Salman's house was carried out by Lawrence Vishnoi's brother Anmol Vishnoi. It is written in the viral post, 'We want peace, if the decision against oppression is taken through war, then war is right. Salman Khan We have done this to show you the trailer. So that you understand our strength and do not judge us. This is the first and last warning. After this, bullets will not be fired at an empty house.