कहीं हो रही बारिश...लेकिन राजस्थान में गर्मी से 4 लोगों की मौत, मचा हे हाहाकार
कहीं हो रही बारिश...लेकिन राजस्थान में गर्मी से 4 लोगों की मौत, मचा हे हाहाकार
इस साल की गर्मी राजस्थान को बहुत भारी पड़ रही है । पी् मानसून 50वीं फीसदी से भी कम बरसा है । अब मानसून का इंतजार है लेकिन इससे पहले राजस्थान उबल रहा है। 25 मेंई से लेकर 2 जून तक जो नौतपा गया था उसमें करीब 65 से ज्यादा लोगों की मौत गर्मी के कारण हुई थी । हालांकि सरकारी आंकड़ा इससे अलग है। कई शहरों का तापमान 47 डिग्री तक पहुंचा था। पिछले तीन दिन से राजस्थान में फिर यही हाल है। तापमान कई जिलों में 45 डिग्री तक पहुंच चुका है और यही कारण है कि मौत का सिलसिला फिर से शुरू हो गया है । पिछले 4 से 5 दिन के दौरान राजस्थान के नागौर और सीकर जिले में चार लोगों की मौत हो गई है ।इनमें एक महिला भी शामिल है ।
बिहार के युवक की नागौर में गर्मी से मौत
नागौर जिले में पिछले सप्ताह एक श्रमिक ने दम तोड़ दिया था। वह फैक्ट्री में काम कर रहा था । तेज गर्मी के कारण उसे हीट स्ट्रोक आया और उसकी जान चली गई । मजदूर बिहार का रहने वाला था और एलएनटी कंपनी में काम करता था। आज फिर से नागौर के कुचामन सिटी इलाके में एक फैक्ट्री में एक श्रमिक की जान गई है । तेज गर्मी और उमस का कारण उसमें दम तोड़ दिया है।
झारखंड के रहने वाले की सीकर में मौत
इसी तरह सीकर जिले में भी डिहाइड्रेशन और गर्मी के कारण दो लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में झारखंड के रहने वाले कोरबा और उसके छोटे भाई की पत्नी शांति देवी शामिल है। प्रारंभिक जानकारी में सामने आ रहा है कि सोलर प्लांट में काम करने वाले परिवार के सारे लोग मंगलवार को अवकाश पर थे। उन्होंने घर पर ही कोई आयोजन किया था । इस आयोजन में ज्यादा शराब पीने के कारण और बाद में डिहाइड्रेशन होने के कारण इन दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था । जहां दोनों की मौत हो गई। दोनों मौतें गर्मी के कारण होना बताया जा रहा है ।
It is raining somewhere...but 4 people died due to heat in Rajasthan, chaos ensued
This year's heat is taking a heavy toll on Rajasthan. The monsoon has rained less than 50 percent. Now the monsoon is awaited but before that Rajasthan is boiling. In the heat that prevailed from May 25 to June 2, more than 65 people died due to heat. However, the official figures are different from this. The temperature of many cities had reached 47 degrees. The same situation is prevailing in Rajasthan again for the last three days. The temperature has reached 45 degrees in many districts and this is the reason that the series of deaths has started again. During the last 4 to 5 days, four people have died in Nagaur and Sikar districts of Rajasthan. One of them is also a woman.
Youth from Bihar dies due to heat in Nagaur
A worker died last week in Nagaur district. He was working in a factory. Due to the intense heat, he got a heat stroke and lost his life. The laborer was a resident of Bihar and worked in LNT company. Today again a laborer has died in a factory in Kuchaman City area of Nagaur. He died due to extreme heat and humidity.
Death of a resident of Jharkhand in Sikar
Similarly, two people died in Sikar district due to dehydration and heat. The deceased include Korba, a resident of Jharkhand and his younger brother's wife Shanti Devi. Initial information reveals that all the members of the family working in the solar plant were on leave on Tuesday. They had organized an event at home. Due to excessive drinking in this event and later due to dehydration, both of them were admitted to the hospital. Where both died. Both deaths are being said to be due to heat.