पत्नी की गर्दन उड़ाकर लाश के पास बैठा रहा पति, जानिये क्यों कर दी 5 बच्चों की मां की हत्या

पत्नी की गर्दन उड़ाकर लाश के पास बैठा रहा पति, जानिये क्यों कर दी 5 बच्चों की मां की हत्या

पत्नी की गर्दन उड़ाकर लाश के पास बैठा रहा पति, जानिये क्यों कर दी 5 बच्चों की मां की हत्या

सीकर जिला मुख्यालय से करीब 80 किलोमीटर दूर दातारामगढ़ थाना क्षेत्र में एक बुजुर्ग ने अपनी पत्नी का मर्डर कर दिया। उसके बाद करीब 12 घंटे तक लाश के पास ही बैठा रहा। इस दौरान कई घंटे सोया, खाना बनाया और खाया। रात को जब अन्य लोग सो गए तो चुपचाप लाश को घर के बाहर निकाला। जंगल की ओर ले जाकर जलाने की कोशिश की, लेकिन पड़ोसियों को पता लग गया और बाद में पुलिस को इसकी सूचना दी गई। आज सवेरे परिवार के अन्य लोग आए तब जाकर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की है।

दिनभर लाश के पास बैठा रहा पति
पुलिस ने बताया थाना क्षेत्र में स्थित सुरेरा गांव का यह मामला है। 68 साल के कालूराम मीणा ने अपनी पत्नी शरबती देवी की हत्या कर दी। सोमवार सवेरे किसी बात को लेकर पति-पत्नी में विवाद हुआ था। उसके बाद कालूराम ने 60 साल की शरबती देवी के गले पर फरसा मार दिया। गले पर फरसे से तीन वार किये। उसके बाद दोनों हाथों, पैर और सीने पर भी तेजी से फरसा मारा। सवेरे करीब 9 बजे शरबती देवी की मौत हो गई। कल रात 9 बजे तक पति कालूराम मीणा लाश के पास ही बैठा रहा। वहीं खाना खाकर सो गया।

यह खबर भी पढ़ें:-


पति ने कबुल किया गुनाह
देर रात पत्नी के शव को ठिकाने लगाने के लिए कालूराम मीणा बाहर आया और शव लेकर निकला तो पड़ोसियों को इसकी जानकारी लग गई। उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। देर रात कालूराम मीणा को हिरासत में ले लिया। उसने बताया वह दमा का मरीज है।‌ पत्नी से किसी बात पर विवाद हो गया था, इसलिए उसे जान से मार दिया।


आज पहुंचे परिवार के लोग, किया अंतिम संस्कार
पुलिस ने कहा कालूराम के परिवार के सदस्य गांव में नहीं रहते हैं।उसके पांच बच्चे हैं।‌ जिनमें तीन बेटियां एवं दो बेटे हैं। सबकी शादी हो गई है। एक बेटा मुंबई में ड्राइवर है। दूसरा राजस्थान में ही बिजली विभाग में कार्यरत है। घर पर कालूराम और उसकी पत्नी शरबती देवी ही रहते थे। आज दोपहर में परिवार के लोग पहुंचे हैं। उसके बाद शव का पोस्टमार्टम कर अंतिम संस्कार किया जा रहा है।

The husband kept sitting near the dead body of his wife after breaking her neck, know why he killed the mother of 5 children

An elderly man murdered his wife in Dataramgarh police station area, about 80 kilometers from Sikar district headquarters. After that he remained sitting near the dead body for about 12 hours. During this time I slept, cooked and ate for several hours. At night, when other people slept, they quietly took the dead body out of the house. Tried to burn it by taking it to the forest, but the neighbors came to know about it and later the police was informed about it. It was only when other family members arrived this morning that the police started the investigation.

Husband sat near the dead body all day long
Police said that this is a case of Surera village located in the police station area. 68 year old Kaluram Meena murdered his wife Sharbati Devi. There was a dispute between husband and wife over some issue on Monday morning. After that Kaluram hit the ax on the neck of 60 year old Sharbati Devi. He hit the neck three times with an axe. After that, he hit the ax rapidly on both his hands, legs and chest. Sharbati Devi died at around 9 in the morning. Husband Kaluram Meena remained sitting near the dead body till 9 pm last night. He slept there after eating food.

Husband confessed his crime
Late at night, when Kaluram Meena came out to dispose of his wife's body, the neighbors came to know about it. He informed the police about this. The police took the body into custody. Kaluram Meena was taken into custody late night. He told that he is an asthma patient. There was a dispute with his wife over some issue, hence he killed her.


Family members arrived today, performed the last rites
Police said that Kaluram's family members do not live in the village. He has five children, including three daughters and two sons. Everyone is married. One son is a driver in Mumbai. The second one is working in the electricity department in Rajasthan itself. Only Kaluram and his wife Sharbati Devi lived at home. Family members have arrived this afternoon. After that the post-mortem of the dead body is being done and the last rites are being performed.