9वीं क्लास की बच्ची को पहले पिलाई शराब फिर किया गैंगरेप, मासूम परीक्षा देकर लौट रही थी
9वीं क्लास की बच्ची को पहले पिलाई शराब फिर किया गैंगरेप, मासूम परीक्षा देकर लौट रही थी
बीकानेर. राजस्थान में इन दिनों लोकसभा चुनाव का माहौल चल रहा है। इसी बीच राजस्थान के बीकानेर जिले से एक शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां नौवीं क्लास की एक मासूम के साथ दरिंदगी की गई। जो परीक्षा देकर अपने घर लौट रही थी। फिलहाल मामले में पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।
मासूम परीक्षा देकर लौट रही थी अपने घर
दरअसल बीकानेर लूणकरणसर इलाके की रहने वाली नवी कक्षा की छात्र परीक्षा देकर वापस अपनी घर लौट रही थी। इसी दौरान गांव के ही रहने वाले एक युवक बबलू और उसके एक साथी ने मासूम को अपने साथ बैठाया और फिर उसे एक सुनसान जगह लेकर चले गए। वहां ले जाकर दोनों ने मासूम को पहले तो शराब पिलाई और फिर उसके साथ गैंगरेप किया।
दरिंदे रेप के बाद बच्ची को रेलवे स्टेशन के पास छोड़ गए
दोनों इसके बाद मासूम को रेलवे स्टेशन के नजदीक छोड़कर चले गए। पड़ोस के ही एक दुकानदार ने मासूम को संभाला और उसे अस्पताल पहुंचाया। फिर पुलिस मौके पर पहुंची और लड़की के पर्चा बयान लिए गए। जिसके आधार पर अब पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
आपको बता दें कि राजस्थान में इन दिनों चुनाव में ड्यूटी लगे होने के कारण ज्यादातर पुलिसकर्मी भी दूसरे क्षेत्रों में जाकर ड्यूटी कर रहे हैं। ऐसे में कहीं ना कहीं आरोपियों की गिरफ्तारियां में भी देरी हो रही है। हालांकि इस मामले में पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी होगी।
यह खबर भी पढ़ें:-
- बीकानेर: कचरे के ढेर में मिला नवजात, पुलिस की सजगता से बची मासूम की जान -
- ब्लड डोनेट करने आए युवक की मौत, खून देने के बाद सीने में उठा दर्द और खत्म -
- मौत से प्यारा हुआ सोना: बिना सांस लिए एक झटके में चेन निगल गई 75 साल की महिला
- दूल्हे की गंदी आदत से परेशान हो गई थी दुल्हन, आखिर में उसको मरना ही पड़ा
- बेटी के नए घर में गृह प्रवेश के दिन माता-पिता की मौत, खून से रच गए गिफ्ट और मिठाइयां
- इस घर के बेटा, बेटी, दामाद, सभी कर रहे देश की सेवा, कारगिल युद्ध में शहीद हुए थे यहां के सबसे अधिक सैनिक
9th class girl was first made to drink alcohol and then gang-raped, the innocent girl was returning after giving the exam.
Bikaner. These days the atmosphere of Lok Sabha elections is going on in Rajasthan. Meanwhile, a shameful case has come to light from Bikaner district of Rajasthan. Here an innocent girl of ninth class was brutally assaulted. Who was returning home after giving the exam. At present, the police is busy searching for the accused in the case.
The innocent girl was returning home after giving an exam.
Actually, the ninth class student, resident of Lunkaransar area of Bikaner, was returning home after giving the examination. Meanwhile, a young man from the same village, Bablu and one of his friends made the innocent child sit with them and then took him to a deserted place. After taking them there, both of them first made the innocent girl drink alcohol and then gang-raped her.
The criminals left the girl near the railway station after rape.
After this, both of them left the innocent child near the railway station. A shopkeeper from the neighborhood handled the innocent child and took him to the hospital. Then the police reached the spot and the girl's statement was taken. On the basis of which the police is now searching for the accused.
Let us tell you that these days due to election duty in Rajasthan, most of the policemen are also going to other areas to do duty. In such a situation, there is a delay in the arrest of the accused. However, in this case the police has assured that the accused will be arrested soon.