दूल्हे की गंदी आदत से परेशान हो गई थी दुल्हन, आखिर में उसको मरना ही पड़ा
दूल्हे की गंदी आदत से परेशान हो गई थी दुल्हन, आखिर में उसको मरना ही पड़ा
अलवर . अक्सर हम देखते हैं की शादी होने के बाद पति.पत्नी ज्यादातर समय एक दूसरे के साथ बिताते हैं या फिर कहीं घूमने जाते हैं लेकिन राजस्थान के अलवर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां शादी के 1 महीने बाद ही विवाहिता ने आत्महत्या कर ली। अब उसके घर वालों ने विवाहिता के पति के खिलाफ प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है।
रात को अपना असली रंग देखाता था आरोपी दूल्हा
मृतका के मायके वालों का कहना है कि विवाहिता के पति का चक्कर किसी अन्य महिला के साथ चल रहा था। जो न तो विवाहिता के पास रहता और उसे अपना फोन भी नहीं छूने देता। आरोप है कि विवाहिता के पति का किसी अन्य महिला के साथ संबंध था, इसलिए ही वह रात को घर से गायब भी रहता। जब विवाहिता इस बारे में उससे बात करती तो हमेशा मायके भेजने और छोड़ने की धमकी देता।
यह खबर भी पढ़ें:-
- Kangana Ranaut और Sunny Deol को लगाना पड़ रही इस सीट पर ताकत, जानिये क्या है कारण
- और कितना गिरेगा इंसान...मुआवजे के 25 लाख के लिए भाई को मारे दनादन चाकू
- दूसरे चरण में राजस्थान का सियासी पारा हाई! इन 4 VIP सीटों पर हो सकती है क्लोज फाइट
एक महीने पहले हुई थी शादी
दरअसल अलवर के तिजारा फाटक इलाके की रहने वाली सोनम की शादी मनोज कुमार नाम के युवक से हुई। शादी भी बड़े धूमधाम से हुई क्योंकि मनोज कंपाउंडर है तो वही सोनम अभी नर्सिंग की पढ़ाई कर रही है। मनोज वर्तमान में बिहार के एक अस्पताल में नौकरी कर रहा था।
आरोपी बुरी तरह लड़की को पीटता था...
शादी के बाद वह सोनम को भी अपने साथ बिहार ले गया और वहां उसे प्रताड़ित करने लगा। मामले में सोनम के नाना का कहना है कि मनोज उसे मारता भी जिसके चलते सोनम डिप्रेशन में आ गई। नाना का कहना है कि सोनम ने उन्हें फोन करके कहा था कि वह कॉलेज जा रही है लेकिन उसने ट्रेन के आगे कूद कर आत्महत्या कर दी।
यह खबर भी पढ़ें:-
- बेटी के नए घर में गृह प्रवेश के दिन माता-पिता की मौत, खून से रच गए गिफ्ट और मिठाइयां
- इस घर के बेटा, बेटी, दामाद, सभी कर रहे देश की सेवा, कारगिल युद्ध में शहीद हुए थे यहां के सबसे अधिक सैनिक
- महिला को तीसरी मंजिल से फेंका, मौत से पहले कर गई बड़ा खुलासा
The bride was troubled by the dirty habits of the groom, in the end she had to die.
Alwar (Rajasthan). Often we see that after marriage, husband and wife spend most of the time with each other or go out somewhere, but a surprising case has come to light from Alwar, Rajasthan. Here the married woman committed suicide just one month after the marriage. Now her family members have accused the married woman of harassing her husband.
The accused groom used to see his true color at night
The deceased's maternal family say that the married woman's husband was having an affair with another woman. Who neither lives with the married woman nor allows her to even touch his phone. It is alleged that the married woman's husband had an affair with another woman, that is why he remained missing from home at night. When the married woman would talk to him about this, he would always threaten to send her to her parents' home and leave her.
The wedding took place a month ago
Actually, Sonam, a resident of Tijara Phatak area of Alwar, was married to a young man named Manoj Kumar. The marriage also took place with great pomp because Manoj is a compounder while Sonam is currently studying nursing. Manoj was currently working in a hospital in Bihar.
The accused used to beat the girl badly...
After marriage, he took Sonam with him to Bihar and started torturing her there. In this matter, Sonam's maternal grandfather says that Manoj used to beat her due to which Sonam fell into depression. Nana says that Sonam had called him and said that she was going to college but she committed suicide by jumping in front of the train.