Kangana Ranaut और Sunny Deol को लगाना पड़ रही इस सीट पर ताकत, जानिये क्या है कारण

Kangana Ranaut और Sunny Deol को लगाना पड़ रही इस सीट पर ताकत, जानिये क्या है कारण

Kangana Ranaut और Sunny Deol को लगाना पड़ रही इस सीट पर ताकत, जानिये क्या है कारण

राजस्थान में दूसरे चरण का लोकसभा चुनाव 26 अप्रैल को होना है। लेकिन इन दिनों कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी दोनों के लिए जो सीट सबसे टेंशन देने वाली बनी हुई है, वह बाड़मेर जैसलमेर लोकसभा सीट है। इस सीट से निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी है। जिन्होंने दोनों दलों के प्रमुख नेताओं की सांस ऊपर नीचे कर रखी है। रविंद्र सिंह भाटी का जलवा लोकसभा चुनाव में अन्य बड़े नेताओं की तुलना में भारी है। यही कारण है कि बाड़मेर में बॉलीवुड स्टार बुलाई जा रहे हैं। साथ WWF के सुपरस्टार भी पहुंचे हैं।

कंगना रनौत और सनी देओल आ रहे
अब बात भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी की.... भाजपा ने यहां से कैलाश चौधरी हैं जो दिल्ली में भी बड़ा नाम है। कैलाश चौधरी और कांग्रेस में सीधी टक्कर है। लेकिन रविंद्र सिंह भाटी दोनों पार्टियों के लिए परेशानी बने हुए हैं।‌ यही कारण है इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां बड़ी सभा की थी। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा यहां कई बार रोड शो कर चुके हैं। अब भाजपा ने WWF के सुपरस्टार दिलीप सिंह राणा को रविवार को बुलाया था। उसके बाद अब अगले दो दिन सनी देओल और कंगना रनौत बाड़मेर में रोड शो करने की तैयारी कर रहे हैं। राजस्थान में यह इकलौती सीट है जहां पर इतने बड़े सुपरस्टार प्रचार के लिए आ रहे हैं।


पूर्व सीएम के कई दौरे
कांग्रेस पार्टी भी यहां बड़े स्तर पर प्रचार कर रही है । पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कई दौरे कर चुके हैं। पिछले दिनों गुजरात से जिग्नेश मेवाड़ी को भी प्रचार के लिए बुलाया गया था।

यह खबर भी पढ़ें:-


Kangana Ranaut and Sunny Deol have to exert power on this seat, know the reason

The second phase of Lok Sabha elections in Rajasthan is to be held on 26 April. But these days, the seat which has become the most stressful for both Congress and Bharatiya Janata Party is Barmer Jaisalmer Lok Sabha seat. Ravindra Singh Bhati is an independent candidate from this seat. Who has kept the prominent leaders of both the parties breathless. Ravindra Singh Bhati's influence in the Lok Sabha elections is heavier than that of other big leaders. This is the reason why Bollywood stars are being called to Barmer. WWF superstars have also arrived.

Kangana Ranaut and Sunny Deol are coming
Now let's talk about Bharatiya Janata Party candidate... BJP has Kailash Choudhary from here who is a big name in Delhi also. There is a direct contest between Kailash Chaudhary and Congress. But Ravindra Singh Bhati remains a problem for both the parties. This is the reason why Prime Minister Narendra Modi held a big meeting here. Chief Minister Bhajanlal Sharma has done road shows here several times. Now BJP had called WWF superstar Dilip Singh Rana on Sunday. After that, Sunny Deol and Kangana Ranaut are preparing to do a road show in Barmer for the next two days. This is the only seat in Rajasthan where such big superstars are coming for campaigning.


Many visits of former CM
Congress party is also campaigning here on a large scale. Former Chief Minister Ashok Gehlot has made many visits. Recently, Jignesh Mewari was also called from Gujarat for campaigning.