भारत विकास परिषद मीरा शाखा ने कराया राखी मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन, छात्राओं में दिखा उत्साह
बीकानेर के गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल साऊथ में भारत विकास परिषद मीरा शाखा द्वारा राखी मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें छात्राओं ने सुंदर और पर्यावरण-मित्र राखियाँ बनाई।

भारत विकास परिषद मीरा शाखा ने कराया राखी मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन, छात्राओं में दिखा उत्साह
भारत विकास परिषद मीरा शाखा ने किया राखी मेकिंग कार्यक्रम का आयोजन, छात्राओं में दिखा उत्साह
बीकानेर, 27 जुलाई 2025/ MYCITYDILSE
भारत विकास परिषद मीरा शाखा द्वारा बीकानेर के गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल साऊथ में राखी मेकिंग कार्यक्रम का आयोजन रक्षाबंधन पर्व के उपलक्ष्य में किया गया। कार्यक्रम में छात्राओं ने पारंपरिक और पर्यावरण-संवेदनशील राखियाँ बनाकर अपनी रचनात्मकता और संस्कृति प्रेम का परिचय दिया।
इस अवसर पर मीरा शाखा की अध्यक्ष अर्चना सक्सेना ने छात्राओं को राखी बनाना सिखाया और उनकी कला की सराहना की। वहीं, जिला समन्वयक हेमा सिंह दाधीच ने आयोजन में सक्रिय सहयोग दिया।
छात्राओं ने धागों, मोतियों, सितारों और रेशमी धागों से सुंदर राखियाँ तैयार कीं। कुछ छात्राओं ने प्लास्टिक का उपयोग न करते हुए पर्यावरण-संवेदनशील राखियाँ बनाकर ‘सस्टेनेबल फेस्टिवल’ का संदेश दिया।
विद्यालय की शिक्षिकाओं रचना गुप्ता, मंजु धवल और विमला मीणा ने सभी प्रतिभागियों की मेहनत की सराहना करते हुए कहा कि “इस तरह के कार्यक्रम विद्यार्थियों में रचनात्मकता, आत्मविश्वास और भारतीय संस्कृति के प्रति आदर भाव पैदा करते हैं।”
कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं में भारतीय परंपराओं के प्रति जागरूकता, रचनात्मकता और सामाजिक सरोकार को बढ़ावा देना था। कार्यक्रम में भाग लेने वाली सभी छात्राओं को प्रशस्ति पत्र और उपहार भी प्रदान किए गए।
Bharat Vikas Parishad Meera Branch organized Rakhi Making Competition, enthusiasm seen among students
Bharat Vikas Parishad Meera Branch organized Rakhi Making Program, enthusiasm seen among students
Bikaner, 27 July 2025/ MYCITYDILSE
Bharat Vikas Parishad Meera Branch organized Rakhi Making Program at Government Senior Secondary School South, Bikaner on the occasion of Rakshabandhan festival. In the program, the students showed their creativity and love for culture by making traditional and eco-sensitive rakhis.
On this occasion, Meera Branch President Archana Saxena taught the students to make rakhis and appreciated their art. At the same time, District Coordinator Hema Singh Dadhich actively cooperated in the event.
The students prepared beautiful rakhis with threads, beads, stars and silk threads. Some students gave the message of 'Sustainable Festival' by making eco-sensitive rakhis without using plastic.
School teachers Rachna Gupta, Manju Dhawal and Vimala Meena praised the hard work of all the participants and said that “such programs develop creativity, self-confidence and respect for Indian culture in students.”
The aim of the program was to promote awareness about Indian traditions, creativity and social concern among the students. All the students participating in the program were also given certificates and gifts.