श्री जैन स्नातकोत्तर महाविद्यालय में नव नवांगतुक विद्यार्थियों का फ्रेशर पार्टी से किया स्वागत

श्री जैन स्नातकोत्तर महाविद्यालय में नव नवांगतुक विद्यार्थियों का फ्रेशर पार्टी से किया स्वागत
श्री जैन स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बीकानेर कार्यक्रम आयोजन समिति के वरिष्ठ अधिकारी डॉ. रफी अहमद ने बताया दिनांक 26 जुलाई, 2025 को फ्रेशर पार्टी "उड़ान" (नया सफर-नई शुरुआत) का आयोजन किया गया। जिसमें कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि श्री जैन स्नातकोत्तर महाविद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य श्री किशोर बांठिया के द्वारा मां सरस्वती को माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया। उन्होंने नवांगतुक विद्यार्थियों को बधाई देते हुए स्वागत कर महाविद्यालय के नियमानुसार गरिमामय माहौल को बरकरार रखने की हिदायत दी।
साथ ही उन्होंने बताया कि इस महाविद्यालय में रोजगारोन्मुखी कई पाठ्यक्रम एवं प्रकोष्ठ संचालित है। जो आपके जीवन को आर्थिक रूप से सुरक्षित बनाने की दिशा तय करता है। इसी क्रम में महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. राजेंद्र चौधरी ने नवांगतुक विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए उन्होंने बताया कि विद्यार्थी जीवन बहुत महत्वपूर्ण जीवन होता है। जो विद्यार्थी अपने जीवन में पूरी ईमानदारी से मेहनत करते हैं, तो निश्चित ही एक दिन सफलता आपके कदम चूमेगी। सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं है। अतः अनुशासन में रहते हुए निष्ठा के साथ अपना कर्म करते चले।
कार्यक्रम की श्रृंखला में वरिष्ठ संकाय सदस्य डॉ. के. के. खत्री, डॉ. सुशील दैया डॉ. वंदना शुक्ला ने विद्यार्थियों को अध्ययन के साथ-साथ अन्य सभी तरह की गतिविधियों में हिस्सा लेना बेहद जरूरी बताया। साथ ही उन्होनें बताया कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए इस तरह की गतिविधियों की आवश्यकता है। महाविद्यालय मीडिया प्रतिनिधि डॉ. अल्पना शर्मा ने बताया कि फ्रेशर पार्टी में सीनियर स्टूडेंट्स द्वारा जूनियर स्टूडेंट्स का स्वागत और परिचय रैंप वॉक के द्वारा किया गया पार्टी में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के तहत नृत्य, गायन, कविताओं के साथ-साथ विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया। बेस्ट मिस्टर ड्रेस दिशांत पुगलिया, बेस्ट मिस ड्रेस रुद्राक्षी, मिस्टर पर्सनालिटी आशीष सिंघल, मिस पर्सनालिटी हनी गौड़, मिस्टर हँडसम नैतिक चावला मिस ब्यूटीफुल किरण सत्यानी, मिस स्पीकर भाविका जैन, मिस्टर स्पीकर केशव दैया, मिस्टर फ्रेशर दिव्यांश सेठिया, मिस फ्रेशर आकांक्षा गहलोत को खिताब से नवाजा गया तथा महाविद्यालय के 10 विद्यार्थियों को लकी ड्रा द्वारा विजेता घोषित किया गया। कार्यक्रम का संचालन अलवीरा पुरोहित एवं किरण सत्यानी के द्वारा किया गया। इस अवसर पर डॉ. राजेश कस्वां डॉ. राजेश रांकावत डॉ. सारिका रंगा, श्रीमती रीना रानी, श्री श्याम सुंदर शर्मा, श्री फरसाराम चौधरी, श्रीमती राधिका नाहटा, श्रीमती पिंकी भाटी, श्री अनिल तंवर आदि संकाय सदस्य व सभी महाविद्यालय के कर्मचारीगण उपस्थित रहे।