सामूहिक आत्महत्या का दिल दहला देने वाला मामला: एक ही परिवार के 7 लोगों की जहर खाकर मौत
एक ही परिवार के 7 लोगों ने कार में जहर खाकर की आत्महत्या। कर्ज से परेशान होने की आशंका, पुलिस जांच में जुटी।

सामूहिक आत्महत्या का दिल दहला देने वाला मामला: एक ही परिवार के 7 लोगों की जहर खाकर मौत
पंचकूला (हरियाणा)। हरियाणा के पंचकूला में सोमवार देर रात एक दर्दनाक घटना सामने आई जिसमें एक ही परिवार के 7 सदस्यों ने कथित तौर पर कार में जहर खाकर आत्महत्या कर ली। यह मामला दिल्ली के बुराड़ी कांड की भयावह याद दिलाता है। मृतकों में पति-पत्नी, उनके तीन मासूम बच्चे और बुजुर्ग माता-पिता शामिल हैं।
मूल रूप से उत्तराखंड निवासी परिवार कुछ समय से पंचकूला में किराए पर रह रहा था। शुरुआती जांच के अनुसार, भारी कर्ज से परेशान होकर यह कदम उठाया गया। पुलिस को घटनास्थल से बच्चों के बैग, खाने-पीने का सामान, कपड़े आदि मिले हैं, जिससे लगता है कि परिवार ने यह कदम योजनाबद्ध तरीके से उठाया।
परिजनों के अनुसार, प्रवीण मित्तल ने कुछ समय पहले देहरादून में टूर एंड ट्रैवल्स का कारोबार शुरू किया था लेकिन घाटा होने से कर्ज बढ़ गया था। इसी मानसिक दबाव ने पूरे परिवार को आत्मघाती कदम उठाने के लिए मजबूर किया।
मामले की जांच कर रही डीसीपी हिमांद्री कौशिक ने बताया कि प्रारंभिक साक्ष्य इसे सामूहिक आत्महत्या का मामला दर्शाते हैं लेकिन जांच अभी जारी है।
Heartbreaking case of mass suicide: 7 members of the same family died by consuming poison
Panchkula (Haryana). A tragic incident came to light late on Monday night in Panchkula, Haryana, in which 7 members of the same family allegedly committed suicide by consuming poison in the car. This case is a horrifying reminder of the Burari incident in Delhi. The deceased include husband and wife, their three innocent children and elderly parents.
The family, originally from Uttarakhand, was living on rent in Panchkula for some time. According to initial investigation, this step was taken due to heavy debt. Police have found children's bags, food items, clothes etc. from the spot, which suggests that the family took this step in a planned manner.
According to family members, Praveen Mittal started a tour and travel business in Dehradun some time ago but the debt increased due to losses. This mental pressure forced the whole family to take this suicidal step.
DCP Himandri Kaushik, who is investigating the case, said that initial evidence shows it to be a case of mass suicide but the investigation is still on.