कोलकाता निवासी भामाशाह बिमल जी केडिया ने बीकानेर की पाठशाला में बच्चों के लिए ठंडे पानी की मशीन लगवाई
भीषण गर्मी में बच्चों को राहत देने हेतु बिमल केडिया ने बीकानेर पाठशाला में जल मशीन दान की, मंदिर परिवार और बाल मंडल ने जताया आभार।

कोलकाता निवासी भामाशाह बिमल जी केडिया ने बीकानेर की पाठशाला में बच्चों के लिए ठंडे पानी की मशीन लगवाई
बीकानेर। कोलकाता निवासी समाजसेवी और भामाशाह बिमल जी केडिया ने बीकानेर के ऐतिहासिक रघुनाथ मंदिर प्रांगण में संचालित रामदेव बाल मंडल की पाठशाला में बच्चों की भीड़ और भीषण गर्मी को देखते हुए ठंडे जल की मशीन लगवाकर मानवता का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया है।
गर्मी में बच्चों को राहत देने के इस कार्य के लिए मंदिर परिवार जेठमल जी रंगा एवं रामदेव बाल मंडल कोलकाता ने बिमल केडिया जी का हार्दिक आभार व्यक्त किया है और उनके उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामनाएँ की हैं।
इस पुनीत कार्य से यह स्पष्ट होता है कि समाज में आज भी ऐसे भामाशाह मौजूद हैं जो बिना प्रचार के सेवा भावना से प्रेरित होकर समाज की भलाई के लिए तत्पर रहते हैं।
View this post on Instagram
Kolkata resident Bhamashah Bimal ji Kedia installed a cold water machine for children in Bikaner school
Bikaner. Kolkata resident social worker and Bhamashah Bimal ji Kedia has set an excellent example of humanity by installing a cold water machine in the Ramdev Bal Mandal school run in the historic Raghunath temple premises of Bikaner, in view of the crowd of children and the scorching heat.
The temple family Jetmal ji Ranga and Ramdev Bal Mandal Kolkata have expressed their heartfelt gratitude to Bimal Kedia ji for this work of giving relief to the children in the summer and have wished him a bright future.
This noble work makes it clear that even today there are such Bhamashahs in the society who are inspired by the spirit of service and are ready to work for the welfare of the society without any publicity.