अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन बीकानेर मुख्य इकाई की कार्यकारिणी घोषित, अध्यक्ष विनोद बाफना ने की घोषणा

अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन बीकानेर की नई कार्यकारिणी घोषित, जिसमें विनोद बाफना अध्यक्ष, किशन लोहिया महामंत्री और विनोद धानुका कोषाध्यक्ष नियुक्त किए गए।

May 26, 2025 - 19:09
 0
अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन बीकानेर मुख्य इकाई की कार्यकारिणी घोषित, अध्यक्ष विनोद बाफना ने की घोषणा
MYCITYDILSE VAAHAN BAZAR D.K. DIGITAL
MYCITYDILSE VAAHAN BAZE D.K. DIGITAL

अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन बीकानेर मुख्य इकाई की कार्यकारिणी घोषित, अध्यक्ष विनोद बाफना ने की घोषणा

बीकानेर। अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन की बीकानेर जिला इकाई की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया है। नव नियुक्त जिलाध्यक्ष विनोद बाफना ने कार्यकारिणी की घोषणा करते हुए बताया कि प्रदेश इकाई से प्राप्त निर्देशों के आधार पर जिला स्तर पर पदाधिकारियों का मनोनयन किया गया है।

किशन लोहिया को महामंत्री एवं विनोद धानुका को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। इसके अलावा सात उपाध्यक्ष नियुक्त किए गए हैं: सुरेश गुप्ता, कुनाल कोचर, विनोद गोयल, मनीष सीपानी, रितेश करनाणी, प्रेम खंडेलवाल एवं सुरेश पेडिवाल

संयुक्त महामंत्री के रूप में कमल बोथरा, दिनेश महात्मा, जेठमल नाहटा और लाल चांडक को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
मंत्री पद पर कमल विजयवर्गीय, राजेंद्र पारख, जसकरण छाजेड़, भगवान अग्रवाल, मनोज बजाज और देवेश खंडेलवाल को नियुक्त किया गया है।
प्रवक्ता के रूप में संजय जैन सांड और सह प्रवक्ता के रूप में शरद गोयल की नियुक्ति की गई है।

विनोद बाफना ने बताया कि यह कार्यकारिणी बीकानेर के सात प्रमुख वैश्य घटकों – जैन, माहेश्वरी, अग्रवाल, खंडेलवाल, विजयवर्गीय, मोदी और महात्मा समाज – के प्रतिनिधियों से परामर्श के बाद बनाई गई है। उन्होंने आशा जताई कि यह टीम वैश्य समाज को नई दिशा, ऊर्जा और नेतृत्व प्रदान करेगी।

उन्होंने बताया कि संरक्षक सदस्यों और कुछ अन्य पदों की घोषणा समाज बंधुओं से चर्चा के बाद जल्द ही की जाएगी। ये संरक्षक वे होंगे जिन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में बीकानेर और समाज का नाम रोशन किया है।

Executive committee of International Vaishya Mahasammelan Bikaner main unit declared, President Vinod Bafna announced

Bikaner. New executive committee of Bikaner district unit of International Vaishya Mahasammelan has been formed. Newly appointed District President Vinod Bafna announced the executive committee and said that based on the instructions received from the state unit, office bearers have been nominated at the district level.

Kishan Lohia has been appointed as General Secretary and Vinod Dhanuka as Treasurer. Apart from this, seven Vice Presidents have been appointed: Suresh Gupta, Kunal Kochar, Vinod Goyal, Manish Sipani, Ritesh Karnani, Prem Khandelwal and Suresh Pediwal.

Kamal Bothra, Dinesh Mahatma, Jetmal Nahta and Lal Chandak have been given the responsibility as Joint General Secretary.

Kamal Vijayvargiya, Rajendra Parikh, Jaskaran Chhajed, Bhagwan Agarwal, Manoj Bajaj and Devesh Khandelwal have been appointed as Ministers.

Sanjay Jain Sand has been appointed as spokesperson and Sharad Goyal as co-spokesperson.

Vinod Bafna said that this executive has been formed after consultation with representatives of seven major Vaishya components of Bikaner - Jain, Maheshwari, Agarwal, Khandelwal, Vijayvargiya, Modi and Mahatma Samaj. He hoped that this team will provide new direction, energy and leadership to the Vaishya community.

He said that the announcement of patron members and some other posts will be made soon after discussion with the community members. These patrons will be those who have brought glory to Bikaner and the society in various fields.