बीकानेर के लालगढ़ रेलवे ब्रिज पर बीम गिरने से मजदूर की दर्दनाक मौत, पुलिस जांच जारी

बीकानेर के लालगढ़ रेलवे ब्रिज पर काम के दौरान 29 वर्षीय मजदूर पप्पुराम की प्लेट लगने से मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू की है।

 0
बीकानेर के लालगढ़ रेलवे ब्रिज पर बीम गिरने से मजदूर की दर्दनाक मौत, पुलिस जांच जारी
MYCITYDILSE VAAHAN BAZAR
MYCITYDILSE VAAHAN BAZE

बीकानेर के लालगढ़ रेलवे ब्रिज पर बीम गिरने से मजदूर की दर्दनाक मौत, पुलिस जांच जारी

बीकानेर। लालगढ़ रेलवे ब्रिज पर निर्माण कार्य के दौरान शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें एक मजदूर की मौत हो गई। घटना बीछवाल थाना क्षेत्र के अंतर्गत लालगढ़ रेलवे ब्रिज पर हुई। मृतक की पहचान अजमेर जिले के साम्प्रोदा निवासी पप्पुराम पुत्र हरीराम (उम्र 29 वर्ष) के रूप में हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार, पप्पुराम 18 अक्टूबर को हिसार से बीकानेर लालगढ़ रेलवे ब्रिज का बीम और प्लेट लेकर आया था। क्रेन की सहायता से ट्रेलर से बीम और प्लेट उतारे जा रहे थे। उसी दौरान पप्पुराम गलती से प्लेट के बीच में आ गया, जिससे प्लेट का एक हिस्सा उसके ऊपर आ गिरा। हादसे में पप्पुराम गंभीर रूप से घायल हो गया।

सहकर्मियों ने तुरंत उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस हादसे से श्रमिकों और रेलवे ठेकेदारों में अफरा-तफरी मच गई। मृतक के ससुर रामलाल ने बीछवाल थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है, जिसके बाद पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

बीछवाल थाना पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच में हादसा कार्य के दौरान हुई लापरवाही से जुड़ा प्रतीत होता है। हालांकि, वास्तविक कारणों की पुष्टि जांच के बाद ही होगी।

इस घटना से क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई है। स्थानीय लोगों और मजदूरों ने कामकाजी सुरक्षा मानकों को लेकर सवाल उठाए हैं। पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी हुई है।