बीकानेर में जुएं पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, जुआ खेलते तीन को दबोचा, 2700 रुपये बरामद

बीकानेर में जसरासर पुलिस ने जुएं पर कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने मौके से 2700 रुपये नकद बरामद किए। दीपावली पर परंपरा के नाम पर जुआ लगातार चल रहा है।

 0
बीकानेर में जुएं पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, जुआ खेलते तीन को दबोचा, 2700 रुपये बरामद
MYCITYDILSE VAAHAN BAZAR
MYCITYDILSE VAAHAN BAZE

बीकानेर में जुएं पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, जुआ खेलते तीन को दबोचा, 2700 रुपये बरामद

बीकानेर। दीपावली के नजदीक आते ही शहर में परंपरा के नाम पर जुएं का खेल जोरों पर चल रहा है। इसी कड़ी में बीकानेर पुलिस ने एक और कार्रवाई करते हुए तीन जुआरियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई जसरासर पुलिस थाने की टीम ने की।

मिली जानकारी के अनुसार, 19 अक्टूबर की शाम करीब 6 बजे पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दबिश दी। इस दौरान मौके पर ताश के पत्तों पर जुआ खेलते तीन व्यक्तियों — रामनिवास, गोपालराम और महेन्द्र — को पकड़ा गया। पुलिस ने इनके कब्जे से 2700 रुपये नकद बरामद किए हैं।

जसरासर थाना अधिकारी ने बताया कि दीपावली के समय बीकानेर में पारंपरिक रूप से जुआ खेलने की प्रवृत्ति बढ़ जाती है। कई लोग इसे त्यौहार की परंपरा मानकर खेलते हैं, लेकिन यह गैरकानूनी है। पुलिस लगातार ऐसी गतिविधियों पर नजर रखे हुए है और शहर के विभिन्न इलाकों में दबिश दी जा रही है।

बीते कुछ दिनों में बीकानेर पुलिस ने कई स्थानों पर जुआ खेलते हुए लोगों को पकड़ा है, बावजूद इसके कई जगह पर यह खेल पुलिस की आंखों के नीचे जारी है। जसरासर पुलिस ने फिलहाल तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस ने आमजन से अपील की है कि वे दीपावली की खुशियां मनाएं लेकिन अवैध गतिविधियों से दूर रहें। कानून का उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।