गैस सिलेंडर की चपेट में आकर झुलसी विवाहिता, जयपुर में इलाज के दौरान मौत

जैसलसर गांव में घरेलू कार्य करते समय गैस सिलेंडर की चपेट में आकर विवाहिता झुलस गई। एसएमएस जयपुर में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 0
गैस सिलेंडर की चपेट में आकर झुलसी विवाहिता, जयपुर में इलाज के दौरान मौत
MYCITYDILSE VAAHAN BAZAR
MYCITYDILSE VAAHAN BAZE

गैस सिलेंडर की चपेट में आकर झुलसी विवाहिता, जयपुर में इलाज के दौरान मौत

बीकानेर, 14 मई 2025राजस्थान के बीकानेर जिले के जैसलसर गांव में एक विवाहिता महिला की गैस सिलेंडर की चपेट में आने से जलने के बाद मौत हो गई। घटना के बाद महिला को गंभीर अवस्था में जयपुर के एसएमएस अस्पताल रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

ठुकरियासर निवासी 70 वर्षीय परतूखां पुत्र धन्ने खां ने पुलिस को रिपोर्ट देते हुए बताया कि उसकी पोती बेबी अपने ससुराल जैसलसर गांव में घरेलू कार्य कर रही थी, तभी गैस सिलेंडर की चपेट में आकर आग से झुलस गई

इलाज के दौरान दम तोड़ा:

गंभीर झुलसी अवस्था में बेबी को स्थानीय अस्पताल से जयपुर के SMS हॉस्पिटल रेफर किया गया। जहां 12 मई की रात करीब 1:30 बजे उसकी मौत हो गई

पुलिस जांच जारी:

घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने मर्ग दर्ज कर ली है और मामले की जांच उपखंड अधिकारी को सौंप दी गई है। अब यह जांच की जा रही है कि यह दुर्घटना थी या लापरवाही