बीकानेर: युवती से दुष्कर्म और 23.60 लाख की ठगी का मामला, पुलिस खंगालेगी जिम ट्रेनर और पीड़िता के बैंक खाते
बीकानेर के पवनपुरी स्थित जिम में युवती से दुष्कर्म और 23.60 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस आरोपी और पीड़िता के बैंक खातों की जांच कर रही है। आरोपी के मोबाइल और कॉल डिटेल भी खंगाले जाएंगे।

बीकानेर: युवती से दुष्कर्म और लाखों की ठगी का सनसनीखेज मामला, बैंक खाते और मोबाइल की जांच करेगी पुलिस
बीकानेर। शहर के पवनपुरी क्षेत्र स्थित एक फिटनेस सेंटर में युवती से दुष्कर्म और 23.60 लाख रुपए की ठगी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। व्यास कॉलोनी थाने में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार, जिम ट्रेनर और उसके साथी ने पहले युवती के अश्लील फोटो व वीडियो टॉयलेट में छिपकर बना लिए। इसके बाद उन्हें वायरल करने की धमकी देकर बार-बार दुष्कर्म किया और ब्लैकमेल कर लाखों रुपए वसूले।
पीड़िता ने बताया कि वह नियमित रूप से पवनपुरी स्थित फिटनेस सेंटर जाया करती थी, जहां जिम ट्रेनर ने अपने दोस्त के साथ मिलकर यह घिनौनी हरकत की। ब्लैकमेलिंग का शिकार बनी युवती से 23.60 लाख रुपए भी वसूल लिए गए।
व्यास कॉलोनी थानाधिकारी सुरेन्द्र पचार ने बताया कि पीड़िता का मेडिकल करवाया जा चुका है और मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान भी दर्ज हो चुके हैं। पुलिस अब पीड़िता और आरोपी के बैंक खातों का रिकॉर्ड जांचेगी, जिससे लेन-देन की पूरी सच्चाई सामने आ सके।
साथ ही आरोपी के मोबाइल की तकनीकी जांच, कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR) और संदिग्ध दोस्त "लक्की" की भूमिका की भी जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि साक्ष्यों के आधार पर जल्द ही आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
यह मामला बीकानेर में महिला सुरक्षा और साइबर ब्लैकमेलिंग से जुड़े खतरों को एक बार फिर उजागर करता है।