नशे में धुत चालक ने तेज रफ्तार SUV से मचाया कहर, 9 को कुचला, 3 की मौत
जयपुर के परकोटा क्षेत्र में तेज रफ्तार SUV ने नशे की हालत में 9 लोगों को कुचल दिया, जिसमें 3 की मौत हो गई। आरोपी चालक उस्मान खान को पुलिस ने गिरफ्तार किया। मौके पर भारी हंगामा हुआ।

जयपुर में भीषण हादसा: नशे में धुत कार चालक ने 9 लोगों को कुचला, 3 की दर्दनाक मौत
जयपुर। राजधानी जयपुर के परकोटा इलाके में सोमवार रात एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसने पूरे शहर को झकझोर कर रख दिया। नाहरगढ़ थाना क्षेत्र में रात करीब 9:30 बजे एक तेज रफ्तार SUV ने राह चलते लोगों को बेरहमी से कुचल दिया। हादसे में अब तक 9 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से 3 की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसा नाहरगढ़ थाने के सामने से शुरू होकर करीब आधे किलोमीटर तक चला। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार चालक ने सामने जो भी आया, उसे कुचल दिया। इस दौरान कई सड़क किनारे खड़े वाहन और दोपहिया गाड़ियाँ भी क्षतिग्रस्त हो गईं। घटना के बाद बाजार में अफरा-तफरी मच गई और मौके पर सैकड़ों की संख्या में लोग इकट्ठा हो गए।
कार चालक ने पहले स्कूटी सवार और एक राहगीर को टक्कर मारी, फिर संतोषी माता मंदिर की ओर भागते हुए कई और लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे के दौरान एक बाइक कार के आगे फंस गई, लेकिन चालक ने कार रोकने की बजाय उसे तेज रफ्तार से दौड़ाया, जिससे सड़क पर चिंगारियाँ निकलने लगीं।
आक्रोशित भीड़ ने कार को घेर लिया और तोड़-फोड़ कर दी। हालात बिगड़ते देख पुलिस ने अन्य थानों से अतिरिक्त बल बुलाया। डीसीपी राशि डोगरा डूडी ने बताया कि आरोपी चालक की पहचान शास्त्री नगर निवासी 55 वर्षीय उस्मान खान के रूप में हुई है, जो विश्वकर्मा क्षेत्र में लोहे की फैक्टरी चलाता है। उसे नशे की हालत में गिरफ्तार कर लिया गया है।
इस घटना ने जयपुरवासियों को हिला कर रख दिया है और तेज रफ्तार व लापरवाह ड्राइविंग को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं।