रामदेवरा जाने वाले भक्तों के लिए खुशखबरी: चोतिना जत्था 23 अगस्त को रवाना होगा

चोतिना से बाबा रामदेवजी की पैदल यात्रा 23 अगस्त 2025 को रवाना होगी। इच्छुक यात्री केईएम रोड स्थित भंडारी दास मोदी एंड कंपनी से कूपन प्राप्त कर सकते हैं।

 0
रामदेवरा जाने वाले भक्तों के लिए खुशखबरी: चोतिना जत्था 23 अगस्त को रवाना होगा
MYCITYDILSE VAAHAN BAZAR
MYCITYDILSE VAAHAN BAZE

रामदेवरा जाने वाले भक्तों के लिए खुशखबरी: चोतिना जत्था 23 अगस्त को रवाना होगा

बीकानेर।बाबा रामदेवजी के दरबार में चोतिना से श्रद्धालु एक बार फिर पैदल यात्रा पर निकलने को तैयार हैं। यह यात्रा दिनांक 23 अगस्त 2025 को रवाना होगी। यात्रा को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं और इच्छुक यात्रियों के लिए कूपन वितरण की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है।

कूपन वितरण स्थल:
केईएम रोड, भंडारी दास मोदी एंड कंपनी, बीकानेर

इस यात्रा में भाग लेने के इच्छुक श्रद्धालु समय रहते अपना कूपन अवश्य कटवा लें। यह यात्रा वर्षों से चली आ रही एक आस्था और भक्ति की परंपरा है, जिसमें बड़ी संख्या में रामदेव भक्त पैदल चलते हुए बाबा के दर्शन हेतु रामदेवरा पहुंचते हैं।

अधिक जानकारी हेतु संपर्क करें:
???? गोपिकिशन मोदी: 9414452013
???? मोहित मोदी: 8946999880

श्रद्धालुओं से अनुरोध किया गया है कि समय रहते पंजीकरण करवाएं ताकि यात्रा की व्यवस्थाएं बेहतर ढंग से की जा सकें।