बच्चों ने परिजनों के खिलाफ जाकर लव मैरिज कर ली,अब उन्हें जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं, जानें पूरी कहानी
बच्चों ने परिजनों के खिलाफ जाकर लव मैरिज कर ली,अब उन्हें जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं, जानें पूरी कहानी
बीकानेर। जवानी में जवां हुआ बचपन का प्यार, पिंजरा तोड़ उड़ गए प्रेम के पंछी और बगावत कर ले लिया जान का जोखिम। ये कहानी स्कूल में पढऩे वाले लडक़े व लडक़ी की है। इन दोनों को स्कूली समय में प्यार हो गया।
जवान होते-होते बचपन का प्यार परवान चढऩे लगा और दोनों ने घर वालों के खिलाफ जोधपुर जाकर लव मैरिज कर ली। अब परिजन उनको जान से मारने की धमकी दे रहे है। बता दें कि चूरू के मीतासर गांव की १९ साल की लडक़ी सुलोचना मेघवाल ने अपने ही गांव के युवक पूनमचंद नायक (२१) से लव मैरिज की है।
सुलोचना मेघवाल ने बताया कि उसने १०वीं कक्षा तक पढ़ाई की है। उसने पूनमचंद के साथ लव मैरिज की है। वह अब पूनमचंद नायक के साथ रहना चाहती है। पूनमचंद ७वीं कक्षा तक पढ़ा है। वह अब मकानों में कलर करने का काम करता है। उसने बताया कि करीब ६ साल पहले जब दोनों स्कूल में पढ़ते थे तब उनकी जान पहचान से हुई थी।
उसके बाद एक दूसरे से प्यार करने लगे। समय बीता तो स्कूल छूट गया. उसके बाद भी दोनों मोबाइल पर बातें करते थे। घरवालों को जब इस रिश्ते के बारे में बताया तो उन्होंने इस रिश्ते को ठुकरा दिया, लेकिन दोनों बालिग हो चुके थे और ताउम्र एक दूसरे के साथ रहना चाहते थे। लिहाजा बीते १९ मई को दोनों ने घर छोड़ दिया और जोधपुर चले गए. वहां कोर्ट में मैरिज कर ली। शादी के दस्तावेज भी बना लिए। इसके बाद दोनों हैदराबाद चले गए।
Children went against their family and did love marriage, now they are getting death threats, know the whole story
Bikaner. Childhood love blossomed in youth, birds of love broke the cage and flew away and rebelled and risked their lives. This story is of a boy and a girl studying in school. Both of them fell in love during school days.
Childhood love started growing as they grew up and both of them went to Jodhpur and did love marriage against their family. Now their family members are threatening to kill them. Let us tell you that 19 year old girl Sulochana Meghwal of Mitasar village of Churu has done love marriage with Poonamchand Nayak (21) a youth of her own village.
Sulochana Meghwal told that she has studied till 10th class. She has done love marriage with Poonamchand. Now she wants to live with Poonamchand Nayak. Poonamchand has studied till 7th class. He now works as a painter in houses. He told that they met around 6 years ago when they were in school.
After that they fell in love with each other. As time passed, they left school. Even after that, both used to talk on mobile. When the family members were told about this relationship, they rejected it, but both had become adults and wanted to live with each other for life. So, on 19th May, both left home and went to Jodhpur. They got married in the court there. They also made the marriage documents. After this, both went to Hyderabad.