माउंट आबू में पत्रकार से मारपीट: बीकानेर पत्रकारों ने जताया रोष, पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग
बीकानेर पत्रकारों ने माउंट आबू की घटना के खिलाफ कड़ा विरोध दर्ज कराया और दोषियों पर कार्रवाई तथा पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग की।

माउंट आबू में पत्रकार से मारपीट: बीकानेर पत्रकारों ने जताया रोष, पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग
बीकानेर। माउंट आबू में पत्रकार के साथ हुई मारपीट की घटना ने प्रदेश भर में रोष की लहर पैदा कर दी है। इस घटनाक्रम के विरोध में इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स (IFWJ) की बीकानेर इकाई ने मुख्यमंत्री के नाम जिला कलक्टर नम्रता को ज्ञापन सौंपा। पत्रकारों ने इस घटना को पत्रकारिता के सम्मान पर सीधा हमला बताया और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।
IFWJ के जिलाध्यक्ष जयनारायण बिस्सा ने ज्ञापन में लिखा कि ऐसी घटनाएं स्वतंत्र पत्रकारिता को खतरे में डालती हैं। अगर पत्रकार ही सुरक्षित नहीं होंगे, तो निष्पक्ष रिपोर्टिंग संभव नहीं होगी। उन्होंने राज्य सरकार से पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग को दोहराया।
ज्ञापन सौंपते समय पत्रकार नौशाद अली, राजेश ओझा, अलंकार गोस्वामी, महेन्द्र मेहरा, सुमित व्यास, अनिल रावत, नरेश मारू, व अन्य पत्रकार साथी भी उपस्थित रहे। सभी ने घटना की तीव्र निंदा की और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।