राजस्थान में वंदे गंगा जल संरक्षण अभियान बना जनांदोलन, जल चेतना की ऐतिहासिक मिसाल

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में वंदे गंगा अभियान बना समाज का जल जागरण आंदोलन, बीकानेर में प्रेसवार्ता में पूर्व विधायक बिहारीलाल विश्नोई ने की जानकारी साझा।

 0
राजस्थान में वंदे गंगा जल संरक्षण अभियान बना जनांदोलन, जल चेतना की ऐतिहासिक मिसाल
MYCITYDILSE VAAHAN BAZAR
MYCITYDILSE VAAHAN BAZE

राजस्थान में वंदे गंगा जल संरक्षण अभियान बना जनांदोलन, जल चेतना की ऐतिहासिक मिसाल

बीकानेर | 18 जून 2025 | mycitydilse.com

भारतीय जनता पार्टी कार्यालय बीकानेर में आयोजित प्रेसवार्ता में पूर्व विधायक बिहारी लाल विश्नोई ने कहा कि "वंदे गंगा जल संरक्षण अभियान" अब केवल एक सरकारी योजना नहीं, बल्कि पूरे समाज का जल जागरण आंदोलन बन चुका है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान में जल को जन से जोड़ने का अनूठा प्रयास किया गया है, जिसने पूरे प्रदेश को एकजुट कर दिया।

उन्होंने बताया कि यह अभियान 5 जून, विश्व पर्यावरण दिवस और गंगा दशमी के शुभ अवसर पर शुरू हुआ और 15 जून तक पूरे राजस्थान में व्यापक रूप से चला। इस दौरान करीब 88,000 कार्यक्रम आयोजित किए गए और 77 लाख से अधिक लोगों ने सहभागिता की।

 प्रमुख आंकड़े:

  • 15330 जल स्रोतों की सफाई

  • 9059 सरकारी कार्यालय, गौशालाएं, पशु चिकित्सालयों की सफाई

  • 3802 ग्राम सभाएं, 3582 प्रभात फेरियां, 966 रात्रि चौपालें, 7926 जल पूजन कार्यक्रम

विश्नोई ने विशेष रूप से महिलाओं की भागीदारी को रेखांकित किया, जो पुरुषों से अधिक रही। उन्होंने कहा कि महिलाएं जल संरक्षण के प्रति सजग, संवेदनशील और समर्पित हैं।

उन्होंने बताया कि ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग द्वारा सर्वाधिक 57,925 कार्यक्रम आयोजित किए गए। यह अभियान प्रदेश के 41 जिलों और 7 संभागों में सक्रिय रूप से चलाया गया।

विश्नोई ने कहा कि यह अभियान मुख्यमंत्री के संकल्प, प्रशासन के समर्पण और जनता की भागीदारी का जीवंत उदाहरण है, जो राजस्थान को जल समृद्धि की ओर अग्रसर कर रहा है।

 प्रेस वार्ता में उपस्थित:

जिलाध्यक्ष श्याम सुंदर पंचारिया, सुमन छाजेड़, मीडिया संयोजक मनीष सोनी, पवन स्वामी, दिलीप सिंह, इंद्रचंद मालू सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Vande Ganga Jal Sanrakshan Abhiyan became a mass movement in Rajasthan, a historical example of water consciousness

Bikaner | 18 June 2025 | mycitydilse.com

In a press conference held at the Bharatiya Janata Party office in Bikaner, former MLA Bihari Lal Vishnoi said that "Vande Ganga Jal Sanrakshan Abhiyan" is no longer just a government scheme, but has become a water awareness movement of the entire society. He said that under the leadership of Chief Minister Bhajanlal Sharma, a unique effort has been made to connect water to the people in Rajasthan, which united the entire state.

He informed that this campaign started on the auspicious occasion of World Environment Day and Ganga Dashami on June 5 and ran extensively throughout Rajasthan till June 15. During this, about 88,000 programs were organized and more than 77 lakh people participated.

Key figures:

Cleaning of 15330 water sources

Cleaning of 9059 government offices, cow shelters, veterinary hospitals

3802 Gram Sabhas, 3582 Prabhat Pheri, 966 night Chaupals, 7926 Jal Pujan programs

Vishnoi especially underlined the participation of women, which was more than that of men. He said that women are aware, sensitive and dedicated towards water conservation.

He informed that the maximum number of 57,925 programs were organized by the Rural Development and Panchayati Raj Department. This campaign was actively run in 41 districts and 7 divisions of the state.

Vishnoi said that this campaign is a living example of the resolution of the Chief Minister, dedication of the administration and participation of the public, which is leading Rajasthan towards water prosperity.

Present in the press conference:

District President Shyam Sundar Pancharia, Suman Chhajed, Media Coordinator Manish Soni, Pawan Swami, Dilip Singh, Indrachand Malu and many other workers were present.