बीकानेर: ज्योतिषी की ट्रेन की चपेट में आने से मौत, गंगाशहर थाना क्षेत्र की घटना

बीकानेर में ज्योतिषी की ट्रेन हादसे में मौत, गंगाशहर थाना पुलिस जांच में जुटी। मृतक के बेटे ने दी रिपोर्ट, परिजनों को नहीं कोई शक।

 0
बीकानेर: ज्योतिषी की ट्रेन की चपेट में आने से मौत, गंगाशहर थाना क्षेत्र की घटना
MYCITYDILSE VAAHAN BAZAR
MYCITYDILSE VAAHAN BAZE

बीकानेर: ज्योतिष का काम करने वाले व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आने से मौत, पुलिस जांच में जुटी

बीकानेर। गंगाशहर थाना क्षेत्र से शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। घड़सीसर बाईपास पुलिया के नीचे रेलवे ट्रैक पर 56 वर्षीय ज्योतिषी माणक चंद की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई।

मृतक के बेटे मुकेश कुमार ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि उनके पिता माणक चंद पेशे से ज्योतिष का काम करते थे और रोजाना की तरह सुबह काम के लिए निकले थे। करीब दस बजे के आसपास परिवार को सूचना मिली कि ट्रेन से कटने के कारण उनकी मौत हो गई।

परिजनों ने बताया कि उन्हें किसी भी प्रकार का कोई शक या संदेह नहीं है। घटना की सूचना मिलते ही गंगाशहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने मृतक के बेटे की रिपोर्ट के आधार पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

इस हादसे के बाद क्षेत्र में शोक की लहर है। पुलिस ने कहा कि मामले की सभी पहलुओं से जांच की जा रही है और परिजनों के बयान भी लिए जा रहे हैं।