बीकानेर: बुजुर्ग दंपती को टिफिन में बेहोशी की दवा देकर लाखों की चोरी, टैक्सी चालक गिरफ्तार

बीकानेर के बिग्गाबास में बुजुर्ग दंपती को टिफिन में नशीला पदार्थ खिलाकर लाखों की चोरी की गई। पुलिस ने टैक्सी चालक आरोपी भुट्टो उर्फ इमरान को गिरफ्तार किया है।

 0
बीकानेर: बुजुर्ग दंपती को टिफिन में बेहोशी की दवा देकर लाखों की चोरी, टैक्सी चालक गिरफ्तार
MYCITYDILSE VAAHAN BAZAR
MYCITYDILSE VAAHAN BAZE

बीकानेर: बुजुर्ग दंपती को टिफिन में बेहोशी की दवा देकर लाखों की चोरी, टैक्सी चालक गिरफ्तार

बीकानेर। शहर के बिग्गाबास क्षेत्र में एक बुजुर्ग दंपती को धोखे से टिफिन में बेहोशी की दवा खिलाकर लाखों की चोरी करने वाले टैक्सी चालक युवक को बीकानेर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

आरोपी की पहचान 24 वर्षीय भुट्टो उर्फ घुटिया उर्फ इमरान पुत्र मुंशी खां निवासी मोमासर बास के रूप में हुई है। हैड कांस्टेबल देवाराम की टीम ने उसे पहले ही गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन आरोपी की हरकतें थमी नहीं

मंगलवार को आरोपी इमरान दोबारा परिवादी के घर पहुंचा और केस को वापस लेने की धमकी दी। वह मारपीट पर उतारू हो गया। मौके पर पहुंचे एएसआई राजकुमार ने तत्काल आरोपी को पकड़कर थाने पहुंचाया।

पुलिस ने उसे समझाने की कोशिश की, लेकिन आरोपी नहीं माना, इसलिए उसे गिरफ्तार कर शांतिभंग में पाबंद किया गया।

पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है, साथ ही आरोपी के खिलाफ अतिरिक्त धाराओं में भी कार्रवाई हो सकती