ITR Date Extension: सरकार ने बढ़ाई ITR फाइलिंग की आखिरी तारीख, अब 16 सितंबर तक मिलेगा मौका
ITR Date Extension: सरकार ने टैक्सपेयर्स को बड़ी राहत देते हुए ITR फाइलिंग की डेडलाइन 15 सितंबर से बढ़ाकर 16 सितंबर 2025 कर दी। अभी तक 73 लाख लोग दाखिल कर चुके हैं रिटर्न।

ITR Date Extension: सरकार ने बढ़ाई ITR फाइलिंग की आखिरी तारीख, अब 16 सितंबर तक मिलेगा मौका
नई दिल्ली। आयकर विभाग ने टैक्सपेयर्स को बड़ी राहत देते हुए आयकर रिटर्न (ITR) दाखिल करने की समय सीमा बढ़ा दी है। वित्त वर्ष 2025-26 के लिए ITR दाखिल करने की अंतिम तारीख अब 15 सितंबर से बढ़ाकर 16 सितंबर 2025 कर दी गई है।
केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने सोमवार देर रात एक आधिकारिक सर्कुलर जारी कर यह जानकारी दी। पहले यह अंतिम तिथि 15 सितंबर थी। अब टैक्सपेयर्स को एक दिन और अतिरिक्त समय मिल गया है।
आयकर विभाग के अनुसार इस साल अब तक 73 लाख लोगों ने ITR दाखिल कर दिया है, जो पिछले साल की तुलना में लगभग 2 लाख ज्यादा है। वित्त वर्ष 2024-25 में कुल 72.8 लाख रिटर्न दाखिल किए गए थे।
बता दें कि इससे पहले मई 2025 में आयकर विभाग ने ITR फाइलिंग की अंतिम तारीख 31 जुलाई से बढ़ाकर 15 सितंबर कर दी थी। तकनीकी कारणों और नए ITR फॉर्म्स में बदलाव के चलते यह समय सीमा तीसरी बार बढ़ाई गई है।
विभाग ने उन अफवाहों का भी खंडन किया है जिनमें कहा जा रहा था कि ITR फाइलिंग की आखिरी तारीख 30 सितंबर तक बढ़ा दी गई है। आयकर विभाग ने स्पष्ट किया कि नई अंतिम तिथि केवल 16 सितंबर 2025 है।
विशेषज्ञों का मानना है कि टैक्स फाइलिंग के दौरान कई लोग एलआईसी प्रीमियम, मेडिक्लेम, होम लोन ब्याज और दान जैसी गलत कटौतियों का दावा कर टैक्स बचाने की कोशिश करते हैं। विभाग अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का उपयोग कर रिटर्न डेटा का विश्लेषण कर रहा है। गलत जानकारी पाए जाने पर नोटिस भेजा जा सकता है।
टैक्सपेयर्स से अपील की गई है कि समय रहते अपना ITR दाखिल करें और गलत जानकारी देने से बचें।
ITR Date Extension: Government has extended the last date for filing ITR, now you will get a chance till September 16
New Delhi. Giving a big relief to the taxpayers, the Income Tax Department has extended the deadline for filing Income Tax Return (ITR). The last date for filing ITR for the financial year 2025-26 has now been extended from September 15 to September 16, 2025.
The Central Board of Direct Taxes (CBDT) issued an official circular late on Monday night giving this information. Earlier this last date was September 15. Now taxpayers have got one more day extra time.
According to the Income Tax Department, so far this year 73 lakh people have filed ITR, which is about 2 lakh more than last year. A total of 72.8 lakh returns were filed in the financial year 2024-25.
Let us tell you that earlier in May 2025, the Income Tax Department had extended the last date for ITR filing from 31 July to 15 September. This deadline has been extended for the third time due to technical reasons and changes in the new ITR forms.
The department has also denied the rumors that the last date for ITR filing has been extended to 30 September. The Income Tax Department clarified that the new last date is only 16 September 2025.
Experts believe that during tax filing, many people try to save tax by claiming wrong deductions like LIC premium, mediclaim, home loan interest and donations. The department is now analyzing return data using Artificial Intelligence (AI). Notice can be sent if incorrect information is found.
Taxpayers have been appealed to file their ITR on time and avoid giving wrong information.