बीकानेर: स्कूटर से बाजार जा रहे बुजुर्ग की अचानक गिरने से मौत, दिल का मरीज था मृतक

बीकानेर में कोटगेट थाना क्षेत्र के केजी कॉम्पलेक्स के पास स्कूटर से बाजार जा रहे बुजुर्ग की गिरने से मौत हो गई। मृतक कस्तुरी बंसल दिल के मरीज थे। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 0
बीकानेर: स्कूटर से बाजार जा रहे बुजुर्ग की अचानक गिरने से मौत, दिल का मरीज था मृतक
MYCITYDILSE VAAHAN BAZAR
MYCITYDILSE VAAHAN BAZE

बीकानेर: स्कूटर से बाजार जा रहे बुजुर्ग की अचानक गिरने से मौत, दिल का मरीज था मृतक

बीकानेर। शहर से एक दुखद हादसे की खबर सामने आई है। कोटगेट थाना क्षेत्र के केजी कॉम्पलेक्स के पास 11 सितंबर की दोपहर को स्कूटर से बाजार जा रहे एक बुजुर्ग की गिरने से मौत हो गई। मृतक की पहचान कस्तुरी बंसल के रूप में हुई है, जो दिल के मरीज थे।

मृतक के बेटे अमित बंसल ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि उनके पिता कस्तुरी बंसल स्कूटर लेकर बाजार जा रहे थे। इसी दौरान अचानक रास्ते में वे स्कूटर से गिर पड़े। उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

घटना के बाद इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। आसपास के लोगों ने बताया कि हादसे के समय सड़क पर ज्यादा भीड़भाड़ नहीं थी, लेकिन अचानक गिरने से उनकी हालत गंभीर हो गई। चिकित्सकों ने उन्हें बचाने का प्रयास किया, लेकिन हार्ट पेशेंट होने की वजह से उनकी स्थिति संभल नहीं पाई।

पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों के बयानों के आधार पर आगे की कार्रवाई करेगी।

इस घटना से स्थानीय लोगों में गहरा दुःख व्याप्त है और परिवारजन शोक में डूबे हुए हैं।

Bikaner: Elderly man going to market on scooter suddenly falls down, deceased was a heart patient

Bikaner. News of a tragic accident has come from the city. An elderly man going to market on scooter died after falling on the afternoon of 11th September near KG Complex of Kotgate police station area. The deceased has been identified as Kasturi Bansal, who was a heart patient.

The deceased's son Amit Bansal told the police in his report that his father Kasturi Bansal was going to market on scooter. During this time, he suddenly fell from the scooter on the way. He was immediately taken to the hospital, where he died during treatment.

After the incident, a wave of mourning ran in the area. People nearby told that there was not much crowd on the road at the time of the accident, but his condition became critical due to sudden fall. Doctors tried to save him, but due to being a heart patient, his condition could not be controlled.

The police have registered a case on the basis of the applicant's report and started investigation. The police will now take further action based on the postmortem report and the statements of the family members.

This incident has caused deep sorrow among the local people and the family members are immersed in grief.