भाजपा का सेवा पखवाड़ा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक, बीकानेर देहात भाजपा कार्यशाला में बने कार्यक्रमों की रूपरेखा

बीकानेर देहात भाजपा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा चलाने की घोषणा की। कार्यशाला में रक्तदान शिविर, स्वच्छता अभियान, प्रबुद्धजन सम्मेलन और जनसेवा कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गई।

 0
भाजपा का सेवा पखवाड़ा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक, बीकानेर देहात भाजपा कार्यशाला में बने कार्यक्रमों की रूपरेखा
MYCITYDILSE VAAHAN BAZAR
MYCITYDILSE VAAHAN BAZE

भाजपा का सेवा पखवाड़ा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक, बीकानेर देहात भाजपा कार्यशाला में बने कार्यक्रमों की रूपरेखा

बीकानेर। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) केवल चुनावी राजनीति तक सीमित नहीं है, बल्कि सेवा और समर्पण को समाज तक पहुंचाने का संकल्प लेकर कार्य करती है। इसी उद्देश्य से भाजपा का सेवा पखवाड़ा इस वर्ष भी 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक आयोजित किया जाएगा। बीकानेर देहात भाजपा कार्यालय में आयोजित कार्यशाला में इस अभियान की विस्तृत रूपरेखा तय की गई।

कार्यशाला की अध्यक्षता भाजपा देहात जिलाध्यक्ष श्याम पंचारिया ने की जबकि मुख्य वक्ता प्रदेश मंत्री विजेंद्र पूनिया रहे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन से लेकर महात्मा गांधी और लालबहादुर शास्त्री जयंती तक भाजपा कार्यकर्ता बूथ स्तर तक सेवा पखवाड़ा को सफल बनाएंगे।

इस दौरान रक्तदान शिविर, स्वच्छता अभियान, प्रबुद्धजन सम्मेलन, आत्मनिर्भर भारत विषय पर मैराथन, दीनदयाल उपाध्याय के जीवन पर संगोष्ठी, चित्रकला प्रतियोगिता, दिव्यांगों को उपकरण वितरण और सांसद खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी।

श्याम पंचारिया ने कहा कि भाजपा का हर कार्यकर्ता सत्ता का साधक नहीं, बल्कि सेवा का साधक है। यह अभियान समाज सेवा के संकल्प को और मजबूत करेगा।

कार्यक्रम में भाजपा पदाधिकारी चंपालाल गैदर, महावीर चारण, कैलाश विश्नोई, कुसुम शर्मा, महेंद्र ढाका, डॉ. पूजा मोहता, कोजूराम सारस्वत, पवन स्वामी, करनाराम, मुकेश शर्मा, सुभाष ज्यानी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

BJP's Seva Pakhwada from 17 September to 2 October, outline of programs made in Bikaner Rural BJP workshop

Bikaner. Bharatiya Janata Party (BJP) is not limited to electoral politics only, but works with the resolve to take service and dedication to the society. With this objective, BJP's Seva Pakhwada will be organized from 17 September to 2 October this year as well. A detailed outline of this campaign was decided in the workshop organized at Bikaner Rural BJP office.

The workshop was chaired by BJP Rural District President Shyam Pancharia while the chief speaker was State Minister Vijendra Poonia. He said that from the birthday of Prime Minister Narendra Modi to Mahatma Gandhi and Lal Bahadur Shastri Jayanti, BJP workers will make Seva Pakhwada successful at the booth level.

During this, blood donation camp, cleanliness campaign, intellectuals' conference, marathon on the subject of self-reliant India, seminar on the life of Deendayal Upadhyay, painting competition, equipment distribution to the disabled and MP sports competitions will be organized.

Shyam Pancharia said that every BJP worker is not a seeker of power, but a seeker of service. This campaign will further strengthen the resolve for social service.

A large number of workers including BJP officials Champalal Gaidar, Mahavir Charan, Kailash Vishnoi, Kusum Sharma, Mahendra Dhaka, Dr. Pooja Mohta, Kojuram Saraswat, Pawan Swami, Karnaram, Mukesh Sharma, Subhash Jyani were present in the program.