बीकानेर में 9 अप्रैल को मनाया जाएगा माहेश्वरी महिला समिति का वार्षिकोत्सव गणगौर महोत्सव 2025

माहेश्वरी महिला समिति बीकानेर 9 अप्रैल को नरसिंह भवन में गणगौर महोत्सव 2025 का आयोजन करेगी। रंगारंग कार्यक्रम, फैंसी ड्रेस, पूजा थाली सजावट व मिसेज गणगौर प्रतियोगिता होंगी आयोजित।

बीकानेर में 9 अप्रैल को मनाया जाएगा माहेश्वरी महिला समिति का वार्षिकोत्सव गणगौर महोत्सव 2025
. .

बीकानेर में 9 अप्रैल को मनाया जाएगा माहेश्वरी महिला समिति का वार्षिकोत्सव गणगौर महोत्सव 2025

माहेश्वरी महिला समिति बीकानेर आगामी 9 अप्रैल बुधवार को अपना वार्षिकोत्सव एवं गणगौर महोत्सव 2025 बड़े ही हर्षोल्लास और पारंपरिक तरीके से मनाने जा रही है। इस संबंध में आज समिति की एक बैठक स्थानीय महेश भवन, डागा चौक स्थित कार्यालय में आयोजित की गई।

समिति की मीडिया प्रभारी निशा झंवर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि कार्यक्रम शाम 5:30 बजे से नरसिंह भवन, धनपत राय मार्ग में आयोजित होगा। बैठक की अध्यक्षता समिति की संरक्षिका श्रीमती किरण झंवर ने की। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम की सभी व्यवस्थाओं के लिए महिला सदस्यों की टीमें बनाकर उन्हें ज़िम्मेदारियाँ सौंपी गई हैं।

समिति की अध्यक्षा श्रीमती मंजू दमानी ने बताया कि इस वर्ष भी तीन मुख्य प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी:

  1. बच्चों के लिए नेशनल आइकॉन फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता

  2. महिलाओं के लिए पूजा की थाली सजावट प्रतियोगिता

  3. मिसेज गणगौर प्रतियोगिता

सांस्कृतिक मंत्री अंजू लोहिया और माया चांडक ने जानकारी दी कि कार्यक्रम में रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ होंगी। इस अवसर पर प्रसिद्ध गायिका श्रीमती अरुणा देवी द्वारा मां गवरजा के भजन प्रस्तुत किए जाएंगे।

समिति की सक्रिय सदस्य अनुभा बागड़ी ने बताया कि सभी प्रतियोगिताओं में केवल महेश्वरी समाज की महिलाएं व बच्चे ही भाग ले सकेंगे।

समिति की पूर्व अध्यक्ष एवं वर्तमान सलाहकार प्रभारी रेखा लोहिया ने बताया कि इस अवसर पर हस्तनिर्मित वस्तुओं और स्वादिष्ट व्यंजनों के स्टॉल्स भी लगाए जाएंगे। साथ ही समाज की प्रेरणादायी महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा।