राम मंदिर प्रतिष्ठा कार्यक्रम एक राजनीतिक कार्यक्रम,बोले शंकराचार्य,इसको वोट देने की कही बात

राम मंदिर प्रतिष्ठा कार्यक्रम एक राजनीतिक कार्यक्रम,बोले शंकराचार्य,इसको वोट देने की कही बात

राम मंदिर प्रतिष्ठा कार्यक्रम एक राजनीतिक कार्यक्रम,बोले शंकराचार्य,इसको वोट देने की कही बात

बीकानेर। जगतगुरु शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा कि राम मंदिर प्रतिष्ठा कार्यक्रम एक राजनीतिक कार्यक्रम था। अभी जो हो गया,उसे भूल जाएं। जब राम मंदिर निर्माण कार्य में तीन वर्ष लगेगा। तब मंदिर पूरी तरह से निर्मित होगा। शिखर बनेगा तो कलश चढ़ेगा,ध्वजारोहण होगा। वहां शिखर पर देवी देवताओं की मूर्तियां लगेगी वहां प्रतिष्ठा होगी। राम मंदिर की प्रतिष्ठा देश के सनातनी हिन्दुओं की जनआकांक्षा है। वो पूरा हो रहा है। 

निर्माण कार्य प्रगति पर है। जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने यह बात बीकानेर प्रवास के दौरान पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही। शंकराचार्य ने कहा कि अब तो सच्चाई प्रमाणित हो भी गई है कि अयोध्या में राम मंदिर का पूर्ण निर्माण नहीं हुआ है। राम मंदिर में अब तक 40 प्रतिशत निर्माण कार्य हुआ है।जगदगुरू ने कहा कि राम मंदिर निर्माण करवाने वालों से क्यों नहीं पूछा जा रहा है। बार बार शंकराचार्य से लाखों प्रश्न पूछे जा रहे है। इसको लेकर उन्होंने सिर्फ प्रधानमंत्री को ही जिम्मेदार बताया। 

उन्होंने कहा कि सिर्फ वो अकेले ही वहां गये और पूजा अर्चना करवाई। केवल उन्हीं को मीडिया ने दिखाया। उन्होंने वर्तमान परिपेक्ष में धर्म के नाम पर राजनीतिक पार्टियों के चुनाव लडऩे का घोर विरोध जताया है। उन्होंने कहा कि धर्म राजनीति का विषय नहीं है। उन्होंने राजनीतिक दलों पर जमकर कटाक्ष किया,उन्होने गौ हत्या को लेकर भी इसका अंदरूनी तौर पर सपोर्ट करने वाली राजनीतिक पार्टियों का बहिष्कार करने का आव्हान जनता से करते हुए कहा कि जो राजनीतिक पार्टी व प्रत्याशी यह संकल्प दे कि सता में आने के बाद गौ हत्या बंद करने को लेकर कानून पारित करेगें। उसी को वोट देंगे। साथ ही उन्होंने गौ माता की राष्ट्रीय माता भी घोषित करने की मांग उठाई हैं। गौहत्या रोकने के लिए आयोजित संकल्प यात्रा में हिस्सा लेने आए जगद्गुरु शंकराचार्य ने गौ हत्यारी पार्टियों को जो जनता हिंदू जनता को वोट देगी वो भी पाप के भागीदारी होंगे।

मतदान से जोड़ा गौ माता का मुद्दा
ज्योतिष पीठाधीश्वर जगदगुरू शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने कहा कि गौ माता का मुद्दा इसलिये मतदान से जोड़ा गया है कि अब हमारा सरकारों से मोहभंग हो चुका है। हम जान गए हैं कि कोई भी सरकार और किसी भी नाम से आए और कोई भेष चोला धारण कर आए, वह गाय की हत्या करवाएगी। इसलिए हमने नेताओं और पार्टियों से मोहभंग कर लिया है। अब हम मतदाताओं को संकल्पित करा रहे हैं। यदि 33 करोड़ लोग गाय के लिए संकल्प करें तो गोरक्षा हो जाएगी। आजादी के बाद से ही पूर्वज गाय की हत्या पर रोक लगाने की मांग करते रहे।लेकिन 75 साल में केन्द्र में आई किसी भी सरकार ने गोहत्या पर रोक की मांग को पूरा नहीं किया।गाय को राष्टीय पशु घोषित नहीं करने के कारण अब सरकारों से मोहभंग हो चुका है। इस अभियान को सभी जगह समर्थन मिल रहा है।

पाखंडी होने का लग रहा आरोप
उन्होंने कहा कि गौ माता को पशु सूची से हटाकर उसे अलग सूची दर्ज करने की मांग करते हुए राष्ट्र माता का दर्जा देने की बात कही। गौ संसद का आयोजन के जरिये गौ माता की बात को आगे बढ़ा रहे है। शंकराचार्य ने कहा कि हमारे पर गौ रक्षा कर गौमाता की हत्या कर मांस बेचने के पाखंडी आरोप लग रहे है। इस कलंक को मिटाने के लिये गौ संकल्प यात्रा कर रहे है। इसके तहत 14 जून को 36 प्रदेशों के प्रमुखों की बैठक हरिद्वार में होगी। 24,25,26 जुलाई को गौ संसद का शपथ ग्रहण समारोह होगा। देश के संसदीय क्षेत्रों के सदस्य वहां शपथ लेंगे। वहां चर्चा कर संसद को अवगत करवाएंगे। सित -अक्टुबर सभी प्रदेशों में गौ सम्मेलन आयोजित किये जाएंगे। 7,8,9 नवम्बर को दिल्ली में संसद होगी। जिसमें दस लाख से ज्यादा लोग एकत्रित होकर भारत पर लगे इस कलंक को मिटाने का संकल्प लेंगे।

संकल्प लेने वाली पार्टी को ही देंगे वोट
शंकराचार्य ने कहा कि गौमाता के नाम पर दोनों ही प्रमुख पार्टियों ने वोट लेकर सता हासिल की है। कांग्रेस का चुनाव चिन्ह भी दो बछड़ों की जोड़ी रहा। तो भाजपा ने भी गौ माता का नारा देकर सता हासिल की। लेकिन सता प्राप्ति के बाद किसी भी राजनीतिक पार्टी ने गौ हत्या के लिये कानून नहीं बनाया। न ही गौ माता को राष्ट्र माता का दर्जा दिया। इसलिये इस दफा हम हिन्दुओं को स ंकल्पित कर रहे है। उन्होंने कहा कि भारत में वहीं दल सता में आएगा। जो शपथ पत्र देगा कि सत्ता में आए तो सबसे पहला काम गौ हत्या के कलंक को मिटाएंगे। हमें चुनाव की जल्दी नहीं है। 76 पार्टियों ने शपथ पत्र दिया है। एक पार्टी बदली दूसरी बदली। सभी ने कहा गौ हत्या बंद करेंगें। लेकिन किसी ने गौ हत्या बंद नहीं की सभी ने भरोसा तोड़ा। इसलिये अब हम शपथ पत्र ले रहे है।

खुद को धमकियां मिलने की कही बात
धर्म के नाम पर राजनीति पर पूछे गये सवाल का जबाब देते हुए शंकराचार्य ने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में दोनों को एक साथ करना उनका मूल भाव छोड़ देना होता है। हिन्दु सता स्थापित क रना हिन्दु होने का प्रमाण नहीं है। पिछले दस वर्षों से ऐसा ही हो रहा है। उन्होंने कहा कि राजनीति में धर्म का इस्तेमाल नहीं होना चाहिए। धर्म की बात धर्माचार्य को तो जगत कल्याण की बात राजनीतिक हस्तियों को या दलों को करना चाहिए। अगर सनातन धर्म का नाम लेकर राजनीतिक लाभ अर्जित किया जा रहा है तो यह धर्म के लिहाज से बिल्कुल भी अच्छा नहीं है। धर्म की रक्षा के लिए धर्माचार्य हैं तो समाज की रक्षा के लिए राजनीतिजज्ञों को काम करना चाहिए।उन्होंने कहा कि हमें धमकियां मिलती रहती है। हमारे पीछे लोग छोड़ दिए गये है। हम उनका सामना भी कर रहे है। मैं किसी का नाम नहीं ले रहा हूं। पर यह सच भी है। हमें धमकियां मिल रही है।

मेरे खिलाफ हो रहा है दुष्प्रचार
राम मंदिर के अधूरे निर्माण पर अपनी प्रतिक्रिया के बाद मुझ पर अनेक आरोप लगे। मेरे खिलाफ यह प्रचार किया गया कि वे एनएसयूआई के पदाधिकारी रहे है। इस वजह से ऐसी बातें कर रहे है। जबकि हकीकत यह है कि एनएसयूआई से मेरा कभी संबंध नहीं रहा। एबीवीपी से जरूर संबंध रहा। एबीवीपी के पैनल से छात्र संघ के अध्यक्ष पद का चुनाव लड़कर अध्यक्ष बने थे। ये के वल आरोप है और हमारे खिलाफ दुष्प्रचार किया जा रहा है।

Ram Mandir Pratishtha program is a political program, said Shankaracharya, asked to vote for it

Bikaner. Jagatguru Shankaracharya Avimukteshwaranand said that Ram Mandir Pratishtha program was a political program. Forget what has happened now. When the construction of Ram temple will take three years. Then the temple will be fully constructed. When the peak is built, the Kalash will be placed, the flag will be hoisted. There will be idols of gods and goddesses on the peak, there will be Pratishtha. Pratishtha of Ram temple is the desire of the Sanatani Hindus of the country. It is being fulfilled.

The construction work is in progress. Jagatguru Shankaracharya Swami Avimukteshwaranand Saraswati said this while talking to journalists during his stay in Bikaner. Shankaracharya said that now the truth has been proved that the complete construction of Ram temple in Ayodhya has not been done. So far 40 percent construction work has been done in Ram temple. Jagatguru said that why the people who got the Ram temple constructed are not being asked. Shankaracharya is being asked lakhs of questions again and again. Regarding this, he held only the Prime Minister responsible.

He said that he alone went there and performed the Puja. Media showed only him. In the present context, he has strongly opposed political parties contesting elections in the name of religion. He said that religion is not a subject of politics. He strongly criticized political parties, he also appealed to the public to boycott the political parties which support cow slaughter internally and said that we will vote for the political party and candidate who pledges that after coming to power, they will pass a law to stop cow slaughter. Along with this, he has also raised the demand to declare cow as the national mother. Jagadguru Shankaracharya, who came to participate in the Sankalp Yatra organized to stop cow slaughter, said that the people who will vote for the Hindu people and not the cow slaughtering parties will also be partners in sin.

Cow issue linked to voting
Jyotish Peethadheeshwar Jagadguru Shankaracharya Swami Avimukteshwaranand Saraswati said that the issue of cow has been linked to voting because now we have become disillusioned with the governments. We have come to know that any government, by whatever name and in whatever disguise, will get cows killed. That is why we have got disillusioned with the leaders and parties. Now we are making the voters take a pledge. If 33 crore people take a pledge for cows, then cow protection will happen. Since independence, our ancestors kept demanding a ban on cow slaughter. But in 75 years, no government that came to power at the centre fulfilled the demand of a ban on cow slaughter. Now, we have got disillusioned with the governments because cow has not been declared as the national animal. This campaign is getting support everywhere.

Accused of being hypocritical

He said that he demanded to remove cow from the animal list and register it in a separate list and give it the status of Rashtra Mata. He is taking the matter of cow mother forward by organizing Gau Sansad. Shankaracharya said that we are being accused of being hypocritical of killing cows and selling their meat by protecting them. To remove this stigma, we are doing Gau Sankalp Yatra. Under this, a meeting of the heads of 36 states will be held in Haridwar on June 14. The swearing-in ceremony of Gau Sansad will be held on July 24, 25, 26. Members of the parliamentary constituencies of the country will take oath there. They will discuss there and inform the Parliament. Gau Sammelans will be organized in all the states in September-October. There will be a Parliament in Delhi on November 7, 8, 9. In which more than ten lakh people will gather and take a pledge to erase this stigma on India.

Vote will be given only to the party that takes the pledge
Shankaracharya said that both the major parties have gained power by taking votes in the name of Gau Mata. The election symbol of Congress was also a pair of two calves. BJP also gained power by giving the slogan of Gau Mata. But after gaining power, no political party made a law for cow slaughter. Neither did it give the status of Rashtra Mata to Gau Mata. That is why this time we are making a pledge to Hindus. He said that only that party will come to power in India, which will give an affidavit that if it comes to power, the first thing it will do is to erase the stigma of cow slaughter. We are not in a hurry for elections. 76 parties have given affidavits. One party changed and another changed. All said they will stop cow slaughter. But no one stopped cow slaughter, all broke the trust. That is why we are taking affidavits now.

Talked about getting threats to himself

Responding to a question on politics in the name of religion, Shankaracharya said that in the present circumstances, doing both together means abandoning their basic spirit. Establishing Hindu power is not proof of being a Hindu. This is what has been happening for the last ten years. He said that religion should not be used in politics. While religious leaders should talk about religion, political figures or parties should talk about world welfare. If political gains are being made in the name of Sanatan Dharma, then it is not good at all from the point of view of religion. If religious leaders are there to protect religion, then politicians should work to protect society. He said that we keep getting threats. People have been left behind us. We are also facing them. I am not taking anyone's name. But this is also true. We are getting threats.

False propaganda is being done against me
After my reaction on the incomplete construction of Ram Mandir, many allegations were made against me. It was propagated against me that I have been an officer of NSUI. That is why I am saying such things. Whereas the truth is that I have never been associated with NSUI. I definitely had a connection with ABVP. I contested the election for the post of President of the Student Union from the panel of ABVP and became the President. These are only allegations and false propaganda is being done against us.