स्पा सेंटर की आंड़ में चल रहा गंदा काम, पुलिस ने 7 युवतियों को पकड़ा
स्पा सेंटर की आंड़ में चल रहा गंदा काम, पुलिस ने 7 युवतियों को पकड़ा
राजस्थान के झुंझुनूं में स्पा सेंटर की आंड में चल रहे देह व्यापार का पुलिस ने भंडाफोड़ किया. झुंझुनूं में कोतवाली पुलिस ने एक स्पा सेंटर से सात युवतियों और एक युवक को गिरफ्तार किया है. स्पा सेंटर में लगे सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर को जब्त कर लिया गया है. स्पा सेंटर के संचालक की पुलिस तलाश कर रही है.
स्पा सेंटर में संदिग्ध गतिविधि की शिकायत
शहर कोतवाल पवन चौबे ने बताया कि पंचदेव मंदिर के पास बगड़ रोड पर एक गली में मॉर्डन स्पा सेंटर में संदिग्ध गतिविधि के बारे में शिकायत मिल रही थी. रविवार को सिटी डीएसपी वीरेंद्र शर्मा की अगुवाई में टीम ने दबिश दी. वहां पर मणिपुर और उत्तराखंड की रहने वाली सात युवतियां और एक युवक को गिरफ्तार किया गया है.
स्पा सेंटर का संचालक चिड़ावा निवासी अशोक पुत्र श्यामसुंदर सैनी मौके पर नहीं मिला. पुलिस उसकी तलाश कर रही है. उसका मोबाइल बंद आ रहा है. मौके से स्पा सेंटर संचालन का कोई वैध दस्तावेज नहीं मिला है. स्पा सेंटर से पकड़ी गई सभी युवतियां 28 से 35 साल की हैं.
CCTV कैमरों की DVR से खुलेगा राज
पुलिस पूछताछ में बताया कि वे कुछ महीनों से इस स्पा सेंटर में काम करती है. स्पा सेंटर के ऊपर पर बने कमरों में ही रहती है और नीचे बने स्पा सेंटर पर काम करती है. स्पा सेंटर में लगे सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर को जब्त कर लिया गया है, जिसकी जांच कराई जाएगी. इसी डीवीआर से स्पा सेंटर के राज खुलेंगे. जिस युवक को पुलिस ने गिरफ्तार है, वह वहां पर खाना बनाने का काम करता है.
पुलिस गिरफ्तार किए गए युवक से स्पा सेंटर में संदिग्ध गतिविधि को लेकर पूछताछ चल रही है. आपको बता दें कि शहर में कई जगहों पर स्पा सेंटर चल रहे है. जिन पर अवैध और संदिग्ध गतिविधियों की लगातार शिकायतें मिल रही हैं.
Dirty work going on under the guise of a spa center, police caught 7 girls
In Jhunjhunu, Rajasthan, the police busted the prostitution racket going on under the guise of a spa center. In Jhunjhunu, the Kotwali police arrested seven girls and a young man from a spa center. The DVR of the CCTV cameras installed in the spa center has been seized. The police is searching for the operator of the spa center.
Complaint of suspicious activity in the spa center
City Kotwal Pawan Choubey said that complaints were being received about suspicious activity in the Modern Spa Center in a lane on Bagad Road near Panchdev Temple. On Sunday, a team led by City DSP Virendra Sharma raided the place. Seven girls and a young man from Manipur and Uttarakhand have been arrested there.
The operator of the spa center, Ashok son of Shyamsunder Saini, a resident of Chidawa, was not found on the spot. The police is searching for him. His mobile is switched off. No valid documents for running the spa center have been found from the spot. All the girls caught from the spa center are between 28 and 35 years old.
The secret will be revealed from the DVR of CCTV cameras
During police interrogation, she told that she has been working in this spa center for a few months. She lives in the rooms above the spa center and works at the spa center below. The DVR of the CCTV cameras installed in the spa center has been seized, which will be investigated. The secrets of the spa center will be revealed from this DVR. The young man who has been arrested by the police works as a cook there.
The police is interrogating the arrested youth about suspicious activities in the spa center. Let us tell you that spa centers are running at many places in the city. Complaints of illegal and suspicious activities are being received continuously about them.