प्यार में आशिक बना क्रूर: प्रेमिका को देखते ही खो बैठा आपा...फिर तो चीख-पुकार मच गई

राजस्थान के झुंझुनू जिले से शॉकिंग खबर सामने आई है। जहां एक प्रेमी प्रेमिका की सगाई होने पर इस तरह क्रूर बन गया कि ब्लेड से कईयों को काट डाला। उसने खुद के गले-हाथ और शरीर के कई अन्य जगहों पर ब्लेड मारी।

प्यार में आशिक बना क्रूर: प्रेमिका को देखते ही खो बैठा आपा...फिर तो चीख-पुकार मच गई

प्यार में आशिक बना क्रूर: प्रेमिका को देखते ही खो बैठा आपा...फिर तो चीख-पुकार मच गई

झुंझुनू. राजस्थान के झुंझुनू जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है । झुंझुनू जिले के सिंघाना थाना पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया है। वह फिलहाल अस्पताल में भर्ती है । उसके गले , हाथ और शरीर के कई अन्य जगहों पर ब्लेड से कटने के गंभीर निशान है । हालांकि उसके खिलाफ अभी तक मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है । उसका नाम शशांक है । पुलिस ने कहा फिलहाल जांच पड़ताल कर रहे हैं।

आशिकी गई तो प्रेमी ने कई लोगों को ब्लेड से काट डाला
सिंघाना थाना पुलिस ने कहा कि जयपुर जिले के चोमू कस्बे का रहने वाला शशांक झुंझुनू जिले के सिंघाना इलाके में स्थित हमीरवास गांव में पहुंचा था। गांव में एक युवती की सगाई हो रही थी। सगाई में पहुंचने के बाद उसने हंगामा कर दिया और अपने बैग ब्लेड निकालकर खुद को काटने की कोशिश की । लोगों ने उसे रोका तो उसने कई लोगों को ब्लेड से काट डाला।‌ इस पर लोगों ने उसे जबरन पकड़ और पकड़कर पीट दिया। बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया । इस बीच उसने खुद के गले , हाथ और अन्य जगहों पर ब्लेड से गंभीर घाव कर लिए।

8 साल पहले फेसबुक पर हुई थी दोस्ती
शशांक ने पुलिस को बताया कि उसकी पहचान 8 साल पहले फेसबुक पर युवती के साथ हुई थी। दोनों कई बार मिल भी चुके हैं और शादी करने की प्लानिंग भी कर रहे थे । शशांक ने कहा कि युवती के परिजन उसकी जबरदस्ती शादी कर रहे हैं । वह शादी नहीं करना चाहती ।उधर पुलिस ने इस मामले में युवती के परिजनों से फिलहाल कोई बातचीत नहीं की है । परिजनों ने कोई मुकदमा दर्ज नहीं कराया है । युवती की शादी इसी महीने की जा रही है।

Lover becomes cruel in love: Lost his temper as soon as he saw his girlfriend... then started screaming

Jhunjhunu. Big news is coming out from Jhunjhunu district of Rajasthan. Singhana police station of Jhunjhunu district has detained a youth. He is currently admitted in the hospital. There are serious marks of blade cuts on his neck, hands and many other places on his body. However, no case has been registered against him yet. His name is Shashank. Police said they are currently investigating.

When Aashiqui went away, the lover cut many people with a blade.
Singhana police station said that Shashank, a resident of Chomu town of Jaipur district, had reached Hamirwas village located in Singhana area of Jhunjhunu district. A girl was getting engaged in the village. After reaching the engagement, he created a ruckus and took out a blade from his bag and tried to cut himself. When people stopped him, he cut many people with a blade. On this, people forcibly caught him and beat him. Later he was handed over to the police. Meanwhile, he inflicted serious wounds on his own neck, hands and other places with the blade.

We became friends on Facebook 8 years ago
Shashank told the police that he had met the girl on Facebook 8 years ago. Both of them had met several times and were also planning to get married. Shashank said that the girl's family is forcefully marrying her. She does not want to get married. On the other hand, the police have not yet talked to the girl's family in this matter. The family members have not filed any case. The girl is getting married this month.