करंट लगने से पत्नी की मौत, शव को अस्पताल में उठाए घूमता रहा पति, पुलिस ने समझाकर करवाया पोस्टमार्टम

राजस्थान के चूरू जिले में करंट लगने से महिला की मौत के बाद उसका पति शव को कंधे पर उठाकर अस्पताल में घूमता रहा। पोस्टमार्टम से इनकार करते हुए कहा- “मैं तो ले जाऊंगा।”

 0
करंट लगने से पत्नी की मौत, शव को अस्पताल में उठाए घूमता रहा पति, पुलिस ने समझाकर करवाया पोस्टमार्टम
.
MYCITYDILSE

करंट लगने से पत्नी की मौत, शव को अस्पताल में उठाए घूमता रहा पति, पुलिस ने समझाकर करवाया पोस्टमार्टम

चूरू,  राजस्थान के चूरू जिले में एक हृदयविदारक दृश्य उस समय सामने आया जब सेहला निवासी हरलाल अपनी पत्नी झूमा देवी (45) का शव कंधे पर उठाकर जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड से पार्किंग तक ले गया। इस दौरान वह अस्पताल प्रशासन और पुलिस की समझाइश को अनसुना करता रहा और बार-बार कहता रहा - “मैं तो ले जाऊंगा।”

झूमा देवी को मंगलवार दोपहर करीब 1:30 बजे चूरू जिला अस्पताल लाया गया था, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिजनों के अनुसार, वह घर में सफाई करते समय रसोई में पोछा लगा रही थीं, तभी गीले कपड़े से आटा चक्की छू गई, जिससे उन्हें करंट लग गया।

पत्नी की मौत से स्तब्ध हरलाल शव को पोस्टमार्टम के लिए छोड़ने को तैयार नहीं था। अस्पताल परिसर में शव को कंधे पर उठाए वह करीब 10 मिनट तक घूमता रहा। यह पूरा दृश्य अस्पताल के CCTV कैमरों में रिकॉर्ड हो गया।

अस्पताल प्रशासन और रतनगढ़ थाना पुलिस ने बड़ी मुश्किल से उसे समझाया, जिसके बाद पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी की गई

हेड कॉन्स्टेबल भंवरलाल ने बताया कि यह मामला अत्यंत भावनात्मक और संवेदनशील था, लेकिन कानूनी प्रक्रिया के तहत कार्यवाही पूरी कर ली गई है।