पत्नी को चुकानी पड़ी तलाक की इतनी खतरनाक कीमत, जो आज तक किसी ने नहीं चुकाई
पत्नी को चुकानी पड़ी तलाक की इतनी खतरनाक कीमत, जो आज तक किसी ने नहीं चुकाई
खबर राजस्थान के चुरू जिले से है । जिले की तारानगर पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। जिनमें महिला का देवर , पति की प्रेमिका और प्रेमिका की बहन शामिल है । पति और उसका भांजा फरार है। उन्हें तलाश जा रहा है । एसपी जयकुमार यादव ने बताया 5 जून को गोगतिया गांव में रहने वाले कानाराम ने अपनी बहन कंचन के बारे में पुलिस को सूचना दी थी कि कंचन घर से कहीं चली गई, वापस नहीं लौटी है। पुलिस ने पूछताछ की तो कानाराम ने बताया कंचन का पति दानाराम काफी समय से कंचन के साथ मनमुटाव रखता था। संभव है कंचन के लापता होने में दानाराम का हाथ है ।
चारों ने मिलकर दी दर्दनाक मौत
पुलिस ने कार्रवाई शुरू की तो सामने आया 1 जून को कंचन से कुछ अनजान लोग मिलने आए थे। उसके बाद 5 जून को कंचन गायब हो गई थी। पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की और मोबाइल फोन की कॉल डिटेल्स निकाल तो पता चला कंचन की हत्या कर दी गई है। 5 जून को कंचन का देवर कृष्णा, कंचन के पति दानाराम की प्रेमीका बसंती और बसंती की चचेरी बहन माया और दानाराम का भांजा हितेश चारों लोग कंचन को अपने साथ ले गए थे और गांव के बाहर ले जाकर उसकी हत्या कर दी थी ।
सभी हत्यारों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पति दानाराम ने कंचन की लाश को ठिकाने लगाया था । पुलिस ने कंचन की लाश बरामद की और उसके बाद इन सभी लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें कंचन का पति दानाराम और उसका भांजा हितेश गिरफ्तार नहीं किया जा सके हैं । कंचन के देवर कृष्ण ने पुलिस को बताया कंचन और उसके पति दानाराम के बीच में काफी समय से विवाद चल रहा था।
तलक नहीं दिया तो मौत मिली...
विवाद दानाराम की प्रेमिका बसंती को लेकर था। दानाराम चाहता था कंचन उसे तलाक दे दे, लेकिन कंचन ने तलाक देने से मना कर दिया था । इसी की कीमत उसे अपनी जान देकर चुकानी पड़ी । कंचन को ठिकाने लगाने के लिए दानाराम ने अपने और अपनी प्रेमिका के परिवार वालों का सहारा लिया। पांच लोगों ने मिलकर कंचन को मार दिया और अब उनमें से तीन को गिरफ्तार कर लिया गया है। दो लोग फरार चल रहे हैं।
The wife had to pay such a dangerous price for divorce, which no one has paid till date
The news is from Churu district of Rajasthan. Taranagar police of the district has arrested three people. These include the woman's brother-in-law, husband's girlfriend and girlfriend's sister. The husband and his nephew are absconding. They are being searched. SP Jaikumar Yadav said that on June 5, Kanaram, who lives in Gogatiya village, had informed the police about his sister Kanchan that Kanchan had gone somewhere from home and has not returned. When the police interrogated Kanaram, he told that Kanchan's husband Danaram had been having a grudge with Kanchan for a long time. It is possible that Danaram has a hand in Kanchan's disappearance.
All four together gave her a painful death
When the police started taking action, it came to light that on June 1, some unknown people had come to meet Kanchan. After that, Kanchan disappeared on June 5. Police started investigation and after taking out the call details of mobile phone, it was found that Kanchan has been murdered. On 5th June, Kanchan's brother-in-law Krishna, Kanchan's husband Danaram's lover Basanti, Basanti's cousin Maya and Danaram's nephew Hitesh, all four people took Kanchan with them and killed her outside the village.
Police arrested all the murderers
Husband Danaram had disposed of Kanchan's body. Police recovered Kanchan's body and after that all these people have been arrested. Among these, Kanchan's husband Danaram and his nephew Hitesh could not be arrested. Kanchan's brother-in-law Krishna told the police that there was a dispute going on between Kanchan and her husband Danaram for a long time.
When divorce was not given, death was found...
The dispute was about Danaram's girlfriend Basanti. Danaram wanted Kanchan to divorce him, but Kanchan refused to give divorce. He had to pay the price for this with his life. To kill Kanchan, Danaram took the help of his and his girlfriend's family members. Five people together killed Kanchan and now three of them have been arrested. Two people are absconding.