सेक्स के लिए पति नशा देता, देवर और ससुर लाते कस्टमर...बहू की शॉकिंग कहानी
सेक्स के लिए पति नशा देता, देवर और ससुर लाते कस्टमर...बहू की शॉकिंग कहानी
राजस्थान के चुरू जिले से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। जो देवर-भाभी और ससुर-बहू के पवित्र रिश्तों को कलंकित करती है। एक विवाहिता ने पुलिस थाने में जाकर पति, देवर ससुर समेत 8 लोगों के खिलाफ रेप करने का मामला दर्ज कराया है। इस पूरे घटनाक्रम की जांच पड़ताल सांडवा थाना पुलिस कर रही है। पुलिस ने बताया घटनाक्रम थाना क्षेत्र में स्थित एक गांव का है।
पति नशा देकर बीवी को दोस्तों के हवाले कर देता था
पुलिस ने बताया कि फिलहाल पीड़िता अपने पिता के घर में रह रही है। उसने अपने ससुराल पक्ष के लोगों समेत अन्य कई लोगों पर रेप का मुकदमा दर्ज करवाया है । आरोप है पति उसे नशा देता था और उसके बाद उसे अपने दोस्तों के हवाले कर देता था । कई बार ससुर ने भी संबंध बनाए। देवर ने जब चाहा जब घर में ही उसे नोचा।
पत्नी ने मना किया तो पति ने गर्दन पर लगाया चाकू
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसके चार बच्चे हैं । इनमें में तीन बेटे और एक बेटी है । वह अपने मां के घर रह रहे हैं। उसने पुलिस को बताया जब उसने पति की बात मानने से इनकार किया तो पति ने चाकू से गला काटने की कोशिश की । उसके बाद अपने दोस्तों के हवाले किया । कई बार तो पति के दोस्तों ने घर में ही उसके साथ अननेचुरल सेक्स किया।
महिला अपने पिता के घर रहने लगी
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह सभी से परेशान होकर कुछ महीने पहले अपने पिता के घर आ गई है । लेकिन अब पति और अन्य लोग बच्चों के मामा को जान से मारने की कोशिश कर रहे हैं। क्योंकि बच्चे उसी के पास रह रहे हैं। पुलिस ने पति ससुर देवर समेत कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
यह खबर भी पढ़ें:-
- 900 करोड़ के जल जीवन मिशन घोटाले में ED-ACB के बाद अब CBI की एंट्री, दर्ज हुई FIR
- राजस्थान में गर्मी चरम पर,45 डिग्री के पार पहुंचा पारा तापमान
- राजस्थान : लोकसभा सीट के इस बूथ पर दोबारा हो रहा मतदान, सुबह से ही लगी लाइनें
- बीकानेर: ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत, दो भागों में बंटा शरीर
- चुनाव होते ही कई नेताओं को पार्टी से बाहर करेगी कांग्रेस, लिस्ट हो गई तैयार
- एक डिलीवरी में बच्चों से भर गया घर, जानिये एक साथ कितने हुए लड़का लड़की
- गैंगरेप के बाद तलवार से काटे हाथ-पैर और चेहरा, राजस्थान में हुई दरिंदगी की इंतहा..
- मौत का कुआं, एक के बाद एक तीन युवकों की मौत, जो उतरा वही हुआ बेहोश
- युवती ने एक्स-रे गली स्थित होटल में ले जाकर दुष्कर्म और ब्लैकमेल करने के लगाए आरोप
Husband gives drugs for sex, brother-in-law and father-in-law bring customers...daughter-in-law's shocking story
A surprising news has come out from Churu district of Rajasthan. Which tarnishes the sacred relationships between brother-in-law, sister-in-law and father-in-law and daughter-in-law. A married woman has gone to the police station and lodged a case of rape against 8 people including her husband, brother-in-law and father-in-law. Sandwa police station is investigating this entire incident. Police said that the incident took place in a village located in the police station area.
The husband used to give drugs to his wife and hand her over to his friends.
Police said that at present the victim is living in her father's house. She has filed a rape case against many people including her in-laws. It is alleged that the husband used to give her drugs and then hand her over to his friends. Many times father-in-law also had relations. Brother-in-law scratched her whenever he wanted at home.
When wife refused, husband put knife on her neck
The victim told the police that she had four children. Among them there are three sons and one daughter. He is living at his mother's house. She told the police that when she refused to obey her husband, he tried to slit her throat with a knife. After that he handed it over to his friends. Many times the husband's friends had unnatural sex with her at home.
The woman started living at her father's house
The victim told the police that she had come to her father's house a few months ago after being upset with everyone. But now the husband and other people are trying to kill the children's maternal uncle. Because the children are living with him. Police have registered a case against many people including husband, father-in-law and brother-in-law.