'मैं कपिल शूटर हूं' व्यापारी पर दनादन 3 फायर कर की 50 लाख की डिमांड, राजस्थान में फिर उठे सुरक्षा पर सवाल
'मैं कपिल शूटर हूं' व्यापारी पर दनादन 3 फायर कर की 50 लाख की डिमांड, राजस्थान में फिर उठे सुरक्षा पर सवाल
अगर कोई व्यापारी अपने ऑफिस या दुकान में बैठा हो। अचानक कुछ आकर जान से मारने की धमकी देकर 50 लाख रुपए की मांग करे और फिर ताबड़तोड़ फायरिंग हो जाए। ऐसी ही खौफनाक घटना मंगलवार 7 मई को झुंझुनूं जिले के गुढ़ागौड़जी कस्बे में हुई। भीड़भाड़ वाले बाजार में एक व्यापारी पर दनादन तीन फायर किए। हालांकि फायर मिस हो गए और व्यापारी की जान बच गई लेकिन इस घटना से व्यापारियों में दहशत फैल गई है। धमकी देने और फायरिंग करने वाले बदमाशों का फिलहाल पता नहीं चला है।
पर्ची थमा कर मांगे 50 लाख रुपए
झुंझुनूं के गुड़ागौड़जी कस्बे के मुख्य बाजार स्थित भौकड़ी चौराहे पर अन्य व्यापारियों की तरह जितेंद्र की भी दुकान है। दोपहर करीब सवा तीन बजे बाइक पर सवार होकर दो बदमाश आए। वे सीधा व्यापारी जितेंद्र की दुकान में घुसे और एक पर्ची थमाई। जितेंद्र पर्ची खोलकर पढ़ने लगे। इसी दौरान बदमाश दुकान से बाहर निकले और दनादन फायरिंग कर दी। व्यापारी को दी गई पर्ची में 50 लाख रुपयों की डिमांड की गई थी।
'मैं कपिल शूटर हूं....' जानिए क्या लिखा था पर्ची में
बदमाशों ने जो पर्ची व्यापारी जितेंद्र को दी। उसमें लिखा था कि 'मैं कपिल शूटर, 50 लाख रुपए और मेरे भाइयों का राजीनामा समय के साथ कर दीजिए, नहीं तो आपको इस दुनिया से विदाई लेनी पड़ेगी।' पर्ची में आगे लिखा था कि 'आपके परिवार को दुख के दिन देखने पड़ेंगे।' पर्ची के नीचे बदमाशों के ग्रुप का नाम भी लिखा था। संजु भार्गव, गुर्जर बॉस, जय भगत सिंह ग्रुप। भाईचारा जिंदाबाद।
यह खबर भी पढ़ें:-
- सेक्स के लिए पति नशा देता, देवर और ससुर लाते कस्टमर...बहू की शॉकिंग कहानी
- 900 करोड़ के जल जीवन मिशन घोटाले में ED-ACB के बाद अब CBI की एंट्री, दर्ज हुई FIR
- राजस्थान में गर्मी चरम पर,45 डिग्री के पार पहुंचा पारा तापमान
- राजस्थान : लोकसभा सीट के इस बूथ पर दोबारा हो रहा मतदान, सुबह से ही लगी लाइनें
- बीकानेर: ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत, दो भागों में बंटा शरीर
- चुनाव होते ही कई नेताओं को पार्टी से बाहर करेगी कांग्रेस, लिस्ट हो गई तैयार
- एक डिलीवरी में बच्चों से भर गया घर, जानिये एक साथ कितने हुए लड़का लड़की
'I am Kapil Shooter', fired 3 shots at businessman and demanded Rs 50 lakh, questions raised again on security in Rajasthan
If a businessman is sitting in his office or shop. Suddenly someone comes and threatens to kill and demands Rs 50 lakh and then there is rapid firing. A similar horrifying incident took place on Tuesday, May 7, in Gudhagaudji town of Jhunjhunu district. Three shots were fired at a businessman in a crowded market. Although the fire missed and the businessman's life was saved, this incident has spread panic among the traders. The miscreants who threatened and opened fire have not been identified at present.
Handed over the slip and asked for Rs 50 lakh
Like other traders, Jitendra also has a shop at Bhaukadi intersection located in the main market of Gudagoudji town of Jhunjhunu. At around 3:15 in the afternoon, two miscreants came riding on a bike. He directly entered the shop of businessman Jitendra and handed over a slip. Jitendra opened the slip and started reading. Meanwhile, the miscreants came out of the shop and opened fire. In the slip given to the businessman, a demand of Rs 50 lakh was made.
'I am Kapil Shooter....' Know what was written in the slip
The slip given by the miscreants to businessman Jitendra. It was written in it that 'I am Kapil Shooter, please resign 50 lakh rupees and my brothers with time, otherwise you will have to bid farewell to this world.' It was further written in the slip that 'Your family will have to see sad days.' The name of the group of miscreants was also written below the slip. Sanju Bhargava, Gurjar Boss, Jai Bhagat Singh Group. Long live brotherhood.