स्कॉर्पियो मौत का गोला बनकर बस में घुसी: बिछ गईं लाशें, कई खोपड़ी फूटी तो कई के टूटे हाथ-पैर

 0
स्कॉर्पियो मौत का गोला बनकर बस में घुसी: बिछ गईं लाशें, कई खोपड़ी फूटी तो कई के टूटे हाथ-पैर

स्कॉर्पियो मौत का गोला बनकर बस में घुसी: बिछ गईं लाशें, कई खोपड़ी फूटी तो कई के टूटे हाथ-पैर

राजस्थान के झुंझुनू जिले से एक बड़ा सड़क हादसा सामने आया है। यहां के सिंघाना इलाके में एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो कार बेकाबू होकर पहले तो बाइक को टक्कर मारती है और इसके बाद तेज रफ्तार में बस की तरफ चली जाती है। यह हादसा इतना दर्दनाक था कि घटना में स्कॉर्पियो में सवार तीन लोगों की मौत हो गई। वही बस के ड्राइवर और बाइक चालक की भी मौत हो गई। केवल इतना ही नहीं इस पूरे हादसे में 20 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।

स्कॉर्पियो में बैठे-बैठे आ गई मौत
थानाधिकारी कैलाश ने बताया कि सबसे पहले तो स्कार्पियो ने बाइक को टक्कर मारी और इसके बाद वह बेकाबू हुई तो सामने से आ रही बस की तरफ चली गई। ऐसे में स्कॉर्पियो में बैठे करणवीर,रिंकू और राहुल की मौत हो गई। इसके बाद बाइक सवार सुरेश को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया तो रास्ते में उसकी भी मौत हो गई और बस के ड्राइवर हनुमान की भी मौके पर ही मौत हो गई। वही बस में बैठे हुए 20 यात्री घायल हो गए।

सेना का जवान संडे को छुट्टी पर आया था घर
अब तक की पुलिस जांच में सामने आया है कि घटना में जवान सवार करणवीर सेना में जवान था। जो रविवार को ही छुट्टी पर आया था। आसपास के लोगों का कहना है कि यह हादसा इतना दर्दनाक था कि कई देर तक लोगों की चीख पुकार की आवाज सुनती रही। घटना में पांच लोग तो मारे गए, लेकिन जो घायल हुए वह भी बुरी तरह से जख्मी हो चुके थे।

यह खबर भी पढ़ें:-

Scorpio entered the bus like a ball of death: dead bodies were scattered, many skulls were broken and many had broken arms and legs.

A major road accident has come to light from Jhunjhunu district of Rajasthan. In the Singhana area here, a speeding Scorpio car goes out of control and first hits the bike and then moves towards the bus at high speed. This accident was so painful that three people traveling in the Scorpio died in the incident. The driver of the same bus and the bike rider also died. Not only this, more than 20 people have been injured in this entire accident.

Death came while sitting in Scorpio
Police officer Kailash told that first of all the Scorpio hit the bike and after that it went out of control and went towards the bus coming from the front. In such a situation, Karanvir, Rinku and Rahul sitting in the Scorpio died. After this, the bike rider Suresh was taken to the hospital in a critical condition, but he also died on the way and the bus driver Hanuman also died on the spot. 20 passengers sitting in the same bus were injured.

Army soldier came home on leave on Sunday
Police investigation so far has revealed that the passenger in the incident, Karanveer, was an army man. Who had come on leave only on Sunday. People nearby say that this accident was so painful that they could hear people screaming for a long time. Five people were killed in the incident, but those who were injured were also badly injured.