बीकानेर में 3 अगस्त को होगा "Queen of Sawan" कार्यक्रम, महिलाओं को मिलेगा टैलेंट दिखाने का मंच

बीकानेर में 3 अगस्त को होगा "क्वीन ऑफ सावन" कार्यक्रम, जिसमें 12 वर्ष से ऊपर की महिलाएं निशुल्क भाग लेंगी। सिंगिंग, डांसिंग और मॉडलिंग में दिखेगा महिला टैलेंट।

 0
बीकानेर में 3 अगस्त को होगा "Queen of Sawan" कार्यक्रम, महिलाओं को मिलेगा टैलेंट दिखाने का मंच
MYCITYDILSE VAAHAN BAZAR
MYCITYDILSE VAAHAN BAZE

बीकानेर: 3 अगस्त को "Queen of Sawan" कार्यक्रम, महिलाओं को मिलेगा मंच टैलेंट दिखाने का

बीकानेर। सावन के पावन अवसर पर महिलाओं को सांस्कृतिक मंच प्रदान करने हेतु "क्वीन ऑफ सावन" कार्यक्रम 3 अगस्त रविवार को दोपहर 2 बजे से गोपेश्वर बस्ती स्थित शिव शिवा मोदी मैरिज गार्डन में आयोजित किया जाएगा।
इस कार्यक्रम का आयोजन कविता एंटरटेनमेंट कंपनी द्वारा किया जा रहा है, जिसमें 12 वर्ष से अधिक उम्र की महिला प्रतिभागी निशुल्क रजिस्ट्रेशन के साथ भाग ले सकेंगी। कैटेगरी "मिस", "मिसेज" और "ओल्ड इज गोल्ड" तक रखी गई है।

कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन बीकानेर विधायक सुश्री सिद्धि कुमारी, महापौर सुशीला कंवर, और खत्री मोदी समाज के अध्यक्ष श्याम मोदी द्वारा किया गया।
कविता चायल ने बताया कि सभी प्रतिभागियों को प्रशंसा पत्र और गिफ्ट हैम्पर प्रदान किए जाएंगे।
राजाराम धारणिया हीरो मोटर्स, माजीसा चक्की फ्रेश आटा, भिखाराम चांदमल, और कुंदन आर्ट गैलरी द्वारा गिफ्ट स्पॉन्सर किए जाएंगे।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अरविंद मिड्डा और मुख्य महिला अतिथि के रूप में विधायक सिद्धि कुमारी को आमंत्रित किया गया है।
इवेंट मैनेजर मीणा भार्गव, संजना दहिया और प्रियंका मोदी ने बताया कि रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 2 अगस्त है।